नई दिल्ली: Bigg Boss 17: टीवी का पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्सियल शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) को एक वीक पूरा हो चुका है. इस बीच घर में खूब कलेश देखने को मिला. वहीं, घर में एक्स कपल अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय को भी झगड़ा करते देखा जा रहा है. हाल में दोनों का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अभिषेक रोते नजर आ रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रोमो आया सामने



शो के लेटेस्ट प्रोमो को रिलीज कर दिया गया है. जिसमें अभिषेक और ईशा के बीच झगड़ा होते दिखाई दे रहा है. प्रोमो देखा जा सकता है कि अभिषेक, ईशा को अपने पास बैठने को कहते हैं. लेकिन ईशा वहां से उठकर चली जाती हैं. जिसके बाद अभिषेक उनके पीछे-पीछे जाते हैं और चिल्लाने लगते हैं. 


फूट-फूटकर रोए अभिषेक


प्रोमो में अभिषेक ईशा से कहते सुनाई दे रहे हैं कि- "मुझे इस घर में किसी से फर्क नहीं पड़ता है,  सिवाए तेरे अगर तू मेरे साथ अलग के बिहेव करेगी को मेरा दिमाग खराब हो जाएगा. वह काफी तेज-तेज चिल्लाते हैं. वहीं ईशा उनसे दूर जाकर कहीं और बैठ जाती हैं और कुछ नहीं बोलती हैं. जिसके बाद एक्टर अपने कमरे में जाकर खूब रोते हैं."


हो चुका है ईशा-अभिषेत का ब्रेकअप 


ईशा और अभिषेक एक साल पहले ही अलग हो चुके हैं. इसके बाद दोनों इस वक्त बिग बॉस 17 में नजर आ रहे हैं. घर में कई बार दोनों के बीच अनबन और प्यार के लम्हें देखने को मिल रहे हैं. जहां ईशा अभिषेक से दूर रहना चाहती हैं लेकिन वहीं, एक्टर अभी तक अपने प्यार को भूल नहीं पा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- बिग बॉस 17 की इस कंटेस्टेंट पर Sandiip Sikcand को आया गुस्सा, बोले- 'टीवी के लिए ये प्यार तब कहां चला जाता है...'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.