Bigg Boss 17: ऐश्वर्या शर्मा हुईं बेकाबू, खानजादी संग जमकर हुआ बवाल
Bigg Boss 17: सलमान खान के शो `बिग बॉस 17` को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलने लगा है. शो में जबरदस्त हंगामा बना हुआ है. अब आने वाले एपिसोड में ऐश्वर्या और खानजादी के बीच जमकर बवाल होने वाला है.
नई दिल्ली: Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' को लेकर दर्शकों के बीच काफी बज बना हुआ है. हर दिन शो में कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त झगड़े देखने को मिल रहे हैं. पिछले एपिसोड में हमने देखा कि घर के कामों को लेकर नील भट्ट और खानजादी के बीच तगड़ी बहस शुरू हो जाती है. ऐसे में नील की पत्नी ऐश्वर्या भी काफी भड़क जाती हैं. अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें किचन के काम को लेकर ही ऐश्वर्या और खानजादी के बीच भी झगड़ा हो जाएगा. इस दौरान ऐश्वर्या आपे से ही बाहर जाने लगेंगी.
ऐश्वर्या और खानजादी की होगी लड़ाई
प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि ऐश्वर्या कह रही हैं कि उसे गैस दे दी है, बनाना है तो बनाए, नहीं तो भाड़ में जाए. राशन भी खोलकर रखा है, लेना है तो ले जाए. हमने तो उसे मना नहीं किया.
इसके बाद खानजादी कहती है कि मना तो तू कर भी नहीं सकती. इस पर ऐश्वर्या जवाब देती हैं कि हमने तुम्हें खाना भी दिया और तुम बेशर्मों की तरह खाना भी खाती हो. खानजादी कहती है कि काम करती हूं तब खाती हूं.
ऐश्वर्या का पारा होगा हाई
इसी बहस के बीच ऐश्वर्या का पारा इतना हाई हो जाता है कि वह बेकाबू हो जाती हैं. यहां तक कि नील भी उन्हें कंट्रोल नहीं कर पाते. अब शो के इस प्रोमो ने एपिसोड के लिए काफी उत्सुकता बढ़ा दी है. इस सीजन को भी आखिरकार दर्शकों का भरपूर प्यार मिलने लगा है.
शो में दिख रहे हैं ये कंटेस्टेंट
बता दें कि इस सीजन में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ईशा मालविया, अभिषेक, समर्थ, मनारा चोपड़ा, मुनाव्वर फारुकी, अनुराग डोभाल, तहलका, अरुण और सना रईस खान जैसे सितारों को देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: डिम्पी और टीटू को लेकर कपाड़िया हाउस में पाखी ने किया हंगामा, वनराज ने तपिश को दी धमकी