नई दिल्ली:Bigg Boss 17: मुनव्वर फारुकी ने 'बिग बॉस 17' के विजेता की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. सीजन के विजेता के ऐलान होने से कुछ मिनट पहले अंकिता लोखंडे शो से बाहर हो गईं थी. इसके बाद वे सेट से बाहर निकलते ही पैप से घिर गईं. अंकिता लोखंडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. क्लिप में अंकिता बेहद निराश नजर आ रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निराश हुईं अंकिता



एक वायरल वीडियो में अंकिता लोखंडे काफी परेशान दिख रही हैं. वह अपनी वैनिटी वैन की तरफ जा रही थीं, तभी मीडिया ने उन्हें घेर लिया. जब अभिनेत्री की टीम भीड़ को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही थी, तो उनकी मां उनके पीछे चिल्लाई. अंकिता को सभी से कहते हुए सुना जाता है, 'आराम से'. अंकिता लोखंडे ग्रे शिमरी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.


फैंस भी हुए निराश


अंकिता लोखंडे का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इस पर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-'वह अब सचमुच टूटा हुआ महसूस कर रही हैं.' दूसरे ने लिखा, 'उन्होंने परिवार को प्राथमिकता दी, और इंटरव्यू देने से मना कर दिया. ऐसा करके उन्होंने दिल जीत लिया.' एक अन्य ने लिखा, 'अंकिता असली विजेता हैं.' शो के रिजल्ट से एक्ट्रेस के परिवार वाले भी काफी निराश दिखे.


सलमान खान भी हुए हैरान


फिनाले एलिमिनेशन में अंकिता लोखंडे का नाम सुनकर बिग बॉस होस्ट सलमान खान भी दंग रह गए. उन्होंने कहा कि- मुझे उम्मीद थी कि अंकिता 17वें सीजन की विजेता बनेंग. मैं हैरान हूं. मुझे लगा था कि तुम शो जीतोगी लेकिन पता नहीं क्या हुआ. पूरी टीम हैरान है. तुम्हारी यात्रा बिग बॉस के इतिहास में सबसे कठिन रही है.' 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.