नई दिल्ली: Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 इन दिनों कंटेस्टेंट फैमिली वीक एन्जॉय कर रहे हैं. सभी कंटेस्टेंट के घरवाले शो में शामिल हो रहे हैं.  सभी कंटेस्टेंट की तरह आयशा खान के घर से उनके भाई उनसे मिलने आए हैं. क्यूंकि एपिसोड का टेलीकास्ट बाद में होता है अभी उनके भाई से बहन से मिलकर बहार आ गए हैं. बाहर आने के बाद उन्होंने खुलासा किया कि मुनव्वर फारूकी ने उनकी बहन को पहले ही शो में आने के लिए कहा था, लेकिन उसने मना कर दिया था. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो मुनव्वर की रिस्पेक्ट करते हैं, क्योंकि अपनी गलतियों को स्वीकार करने से वो पीछे नहीं हटते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुनव्वर फारुकी के लिए आयशा खान के भाई ने कही ये बात 


बिग बॉस ने बहार आने के बाद आयशा खान के भाई ने शो में जाने का अपना एक्सपीरीयंस मीडिया के साथ शेयर किया. उन्होंने कहा, 'मुझे पसंद आया कि मुनव्वर और आयशा दोनों ने सिचुएशन को कैसे संभाला और उन्होंने इसे बहुत सिंपल रखा. मुनव्वर ने माफी मांगी, आयशा ने इसे स्वीकार कर लिया और दोनों आगे बढ़ गए. उनके साथ मेरी बातचीत अच्छे से हुई. मैं मुनव्वर की इसलिए रिस्पेक्ट करता हूं कि उन्होंने अपनी गलतियों को स्वीकार किया है. वो आसानी से आयशा के सभी दावों का झुठा बता सकते थे, लेकिन उसने सब स्वीकार किया. मैंने उनसे बात की, चीजें साफ की और उन्हें लाइफ में आगे बढ़ने को कहा. मैं बहुत संतुष्ट हूं कि उन दोनों ने मामला सुलझा लिया है.'


'आयशा खान को शो में साथ आने के लिए कहा था'


आयशा खान को शो में आने के बाद से ही उनपर आरोप लग रहे थे कि वो शो में महज पब्लिसिटी के लिए आई थीं. इन सब बातों को गलत बताते हुए शाहबाज बोले, 'शो में आने से पहले मुनव्वर ने आयशा को अपने साथ आने के लिए कहा था, लेकिन उस वक्त आयशा ने मना कर दिया था. अगर आयशा को लाइमलाइट चाहिए होती तो क्या उसके लिए इसमें आना आसान नहीं होता? उनका पॉडकास्ट वायरल होने के बाद बिग बॉस मेकर्स ने उन्हें शो का ऑफर दिया. आयशा पर मुनव्वर को फंसाने का आरोप लग रहा था, इसलिए जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने इसका फायदा उठाया. आयशा कभी भी लाइमलाइट के लिए बिग बॉस में नहीं आना चाहती थीं. उनके फैंस की संख्या अच्छी है, इसलिए ये पब्लिसिटी के बारे में कभी भी नहीं था.'


'मुनव्वर के पिछले रिश्तों के बारे में नहीं पता था'


मीडिया से बातचीत में आयशा खान के भाई ने मुनव्वर के पिछले रिश्तों के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मुनव्वर ने आयशा से शादी का वादा किया था या नहीं, लेकिन एपिसोड देखकर ऐसा लगा जरूर. हमें मुनव्वर के पिछले रिश्तों के बारे में कभी पता नहीं था. लेकिन जब इस तरह की कोई घटना घटती है तो आपको हमेशा एक कदम पीछे हटना पड़ता है. अब किसी भी रिश्ते में आने से पहले वो हमेशा डरी रहेंगी. लेकिन एक भाई के तौर पर मैं उनके लिए मौजूद हूं.'


ये भी पढ़ें- Javed Akhtar: 'उन्होंने हमारे मुंह पर जोरदार तमाचा मारा', जावेद अख्तर ने मणिरत्नम की फिल्मों के बारे में कही ये बात


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.