नई दिल्ली:Bigg Boss 17: आखिरकार टीवी इंडस्ट्री का सबसे शानदार और फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' की शुरुआत हो गई है. 15 अक्टूबर को शो का ग्रैंड प्रीमियर हुआ. सलमान खान ने दमदार अंदाज में सभी कंटेस्टेंट्स का ग्रैंड वेलकम किया. कोई कपल बनकर, को कोई सिंगल कंटेस्टेंट बनकर अपना दमखम दिखाने शो में आया. लेकिन पहले ही दिन कंटेस्टेंट्स के बीच कहासुनी होते देखने को मिली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पति विक्की जैन पर भड़की अंकिता 


शो का पहला एपिसोड का प्रोमो आउट हो गया है. पहले दिन ही शो में कंटेस्टेंट के बीच भिड़ंत हो गई. प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि अंकिता लोखंडे विक्की से नाराज हो गई हैं. तो वहीं अभिषेक कुमार का भी एग्रेसिव रूप देखने को मिला है. दरअसल शो के दौरान विक्की ने घरवालों के साथ एक गेम खेलने के बारे में सोचा और वह कमरों का चुनाव करने के लिए खेलने की तैयारी करते हैं. जिसके बाद बिग बॉस उन्हें टोकते हुए कहते हैं कि, 'अगर आपको दिमाग चलाने का इतना ही शौक है तो फिर आप क्यों अंकिता के पीछे-पीछे मकान नंबर एक मे गए. ये सुन अंकिता विक्की के पास से उठ कर चली जाती हैं. 


किचन की ड्यूटी को लेकर परेशान हैं अंकिता? 


आगे प्रोमो में देखने को मिलता है कि अंकिता लोखंडे को चिकन ड्यूटी को लेकर काफी टेन्स्ड लग रही थीं. आगामी एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि घर में सभी को उनके हिस्से का काम असाइन किए जा रहें हैं. किसी को सफाई की ड्यूटी तो किसी को किचन की ड्यूटी मिलने वाली है. इसी बीच कंटेस्टेंट सोच रहे हैं कि किसको कौन सा काम मिलने वाला है. 


मुनव्वर की इस कंटेस्टेंट से हुई दोस्ती? 


इस सीजन में पॉपुलर स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी भी शामिल हुए हैं. उनको लेकर भी शो से जानकारी आ रही है कि उनके और 'उडारियां' एक्ट्रेस इशा मालवीय में अच्छी दोस्ती हो गई है. दोनों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. बता दें कि मुनव्वर फारुकी 'बिग बॉस 17' के पहले हफ्ते में नॉमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट हैं, उन्हें अंकिता लोखंडे और नील भट्ट के साथ नॉमिनेट किया गया है.


ये भी पढ़ें- YRKKH Upcoming Twist: अभिमन्यु के सामने आएगा मंजरी का असली चेहरा, मां के खिलाफ अक्षरा और अभि करेंगे कोर्ट मैरिज


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.