मन्नारा को लेकर खानजादी ने कही ये बात, विक्की को बताया छुरी
`बिग बॉस 17` से बाहर हुईं खानजादी ने अपनी सबसे नापसंद कंटेस्टेंट्स ऐश्वर्या शर्मा भट्ट और उनके पति नील भट्ट के बारे में बात की है. मन्नारा ओवरएक्टिंग करती हैं. वह दिल से अच्छी है और वह जो भी करती है वह अच्छा होता है लेकिन कभी-कभी वह चिड़चिड़ाहट भरी भी लगती है.
नई दिल्ली: 'बिग बॉस 17' से बाहर हुईं खानजादी ने अपनी सबसे नापसंद कंटेस्टेंट्स ऐश्वर्या शर्मा भट्ट और उनके पति नील भट्ट के बारे में बात की है. उन्होंने खुलासा किया कि शो में टॉप-5 में कौन जगह बनाएगा. अपने पसंदीदा टॉप 5 बिग बॉस कंटेस्टेंट्स खुलासा करते हुए, खानजादी ने साझा किया, ''मुनव्वर, अभिषेक, चिंटू, अंकिता जी, और मन्नारा घर के टॉप 5 हैं. समर्थ अभिषेक को पेल रहा है, इनका गेम बहुत कन्फ्यूजिंग है.''
मन्नारा ओवरएक्टिंग करती हैं
''पहले वे दुश्मन थे और फिर वे दोस्त बन गए, वे एक साथ हंसने और खाने लगे और फिर वे अलग हो गए. हालांकि, उनका रिश्ता वास्तविक है.
खानजादी ने कहा कि ईशा मालविया अभी बहुत छोटी हैं लेकिन उनके फैसले बहुत मैच्योर हैं. ''वह अब भी अभिषेक को पसंद करती है. मन्नारा ओवरएक्टिंग करती हैं. वह दिल से अच्छी है और वह जो भी करती है वह अच्छा होता है लेकिन कभी-कभी वह चिड़चिड़ाहट भरी भी लगती है. मुझे यकीन है कि अगर हम बाहर मिलेंगे तो अच्छे दोस्त बन जायेंगे.''
विक्की और अंकिता की तारीफ
इसके बाद उन्होंने कहा, 'विक्की और अंकिता दी ने मुझे इमोशनली संभाला है. विक्की एक बिजनेसमैन है, उसके लिए हर चीज एक इंवेस्टमेंट है. प्यार हो, दोस्ती हो, रिश्ता हो, उसके पास बिजनेस वाला दिमाग है. अंकिता इमोशनल हैं और मैं उन्हें बीबी हाउस की क्वीन कहती हूं. मैं उसे अपनी बहन मानती हूं, दिल से. मैं चम्मच, अंकिता दी केट की चम्मच, और विक्की छुरी है. हम हमेशा टेबल पर हैं एक साथ रहते हैं.''
बिग बज में शेयर किया किस्सा
वह घर में अपनी हालिया लड़ाई के बारे में भी बताती हैं, 'ऐश्वर्या की लड़ाई ऐसी लगती है जैसे कोई मछली बाजार में मछली बेच रहा हो. हाल ही में, उसने मुझे 'नल्ली' कहा और चिल्लाती रही. मैं अंकिता के साथ थी, और मैंने उससे कहा, 'अपनी मछली यहां बेचना बंद करो.' वो डिसर्व करती है घर के बाहर जाना. नील घर में आग लगाना चाहता है, लेकिन लगा नहीं पाता.'' खानजादी जियोसिनेमा पर बिग बज में किस्से साझा करती नजर आएंगी.
इनपुट-आईएएनएस
ये भी पढ़ें- John Abraham Birthday: 'जिस्म' फिल्म के लिए इस हीरो को कास्ट करना चाहते थे महेश भट्ट, फिर ऐसे जॉन पर खत्म हुई तलाश
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.