Bigg Boss 17: मुनव्वर फारुकी और मनारा चोपड़ा के रिश्ते में आई खटास, सोशल मीडिया पर लोगों ने कही ये बात
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी की लव लाइफ अब नेशनल टीवी पर हर कोई देख रहा है. शुरुआत में जहां फैंस को स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर का गेम काफी पसंद आ रहा था और उन्हें भर भरकर वोट्स मिल रहे थे, तो वहीं आयशा खान ने आते ही उनके गेम को पूरा बिगाड़ दिया है.
नई दिल्ली: Bigg Boss 17: कुछ दिनों पहले वाइल्ड कार्ड बनकर आईं उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान ने उनकी डबल डेटिंग की पोल खोलदी थी थी.अब शो के हालिया एपिसोड में मनारा चोपड़ा और मुनव्वर फारुकी के बीच अनबन देखने को मिल रही है. शो में दोनों एक-दूसरे से जमकर बहस करते दिख रहे हैं.
मुनव्वर-मनारा के बीच हुआ झगड़ा
मुनव्वर फारुकी शुरुआत से ही मनारा चोपड़ा के लिए बिग बॉस 17 में स्टैंड लेते हुए नजर आए हैं. हाल ही में बिग बॉस 17 के मेकर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्रोमो शेयर किया है. इस प्रोमो में मनारा चोपड़ा स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की बैंड बजाते हुए नजर आ रही हैं. वह मुनव्वर को कहती हैं, 'मैं खुद के लिए स्टैंड लेती हूं. मैं हिपोक्रिट नहीं हूं, शायद आप होगे. मुझे वो शब्द पसंद नहीं आया जो आपने कहा, कैप्टेंसी भाड़ में जाए.' जिसके बाद जब मुनव्वर ने माफी मांगी, तो उन्हें जवाब देते हुए मनारा ने कहा, 'आपको बोला है ना डिस्टेंट मेंटेन करने के लिए, मैं भी ये याद रखूंगी. आप जाइए अपने नए दोस्तों के पास.'
मनारा चोपड़ा की सोशल मीडिया पर हुई तारीफ
मनारा चोपड़ा ने जिस तरह से मुनव्वर फारुकी को खरी खोटी सुनाई, उसकी तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर यूजर्स उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'उन्होंने मुनव्वर को एकदम क्वीन अंदाज में जवाब दिया है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'जैसे उसने मुनव्वर को बोला कि मुझे नहीं अच्छा लगा, आप भी तो हिपोक्रिट हो, वह बैंग ऑन था.'
ये भी पढ़ें- फैमिली के साथ Christmas Celebration में Neha Dhupia ने की जमकर मस्ती, सोशल मीडिया पर दिखाई झलक