Bigg Boss 18: सारा ने फिर खोया आपा, करणवीर मेहरा पर पानी फेंकते हुए बोलीं- `तेरे बाप ने...`
Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में लगातार नए ड्रामे देखने को मिल रहे हैं. अब शो का नया प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें सारा एक बार फिर से गुस्से में आपा खोती हुई दिख रही हैं. प्रोमो में उनकी करणवीर मेहरा के साथ बहस देखने को मिल रही है, जिसमें सारा सारी हदें तोड़ रही हैं.
Bigg Boss 18: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस' में हर एक दिन दिलचस्प होता जा रहा है. अब शो में बचे हुए कंटेस्टेंट्स खुलकर हर मुद्दे पर अपनी राय रखने लगे हैं. वहीं, इसमें छोटी-छोटी बातों पर होने वाली घमासान लड़ाइयों ने शो की ऑडियंस को तो खूब एंटरटेन किया है. अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सारा और करणवीर मेहरा की लड़ाई देखने को मिल रही है. इस दौरान एक बार फिर सारा अपना आपा खो बैठी हैं और उन्होंने करण के साथ खूब बदतमीजी की.
सारा के गुस्से ने किया हैरान
प्रोमो में देखा जा सकता है कि करणवीर मेहरा गार्डन एरिया में बैठे हैं. वहीं, सारा उनके सामने खड़ी हैं. करण उनसे कहते हैं, 'मैंने आपसे एक पॉइंट पूछा है कि आपको खाना बनाने के लिए किसने बोला था.' इस पर सारा भड़क पड़ती है और कहती हैं, 'तेरे बाप ने बोला था'.
हालांकि, करण इस पर भी शांत रहते हैं और कहते हैं, 'मेरे बाप को गए हुए तो काफी टाइम हो गया'. इसके बाद करण कहते हैं, 'अब बाल खींच सकती हैं, गाली दे सकती हैं. लास्ट टाइम भी जब नॉमिनेट हुई थीं तो यही ड्रामा किया था.'
सारा ने फेंका करण पर पानी
सारा, करण की बात से इतनी नाराज हो जाती हैं कि वह बौखलाते हुए उन पर पानी फेंकते हुए कहती है, 'मुझे लगता है आपको थोड़ी स्पष्टता की जरूरत है'. वहीं, सारा के पानी फेंकते हुए चाहत पांडे उन्हें रोकने की कोशिश करती हैं. ऐसे में अविनाश भी सारा को रोकने के लिए आगे बढ़ते हैं.
दुनिया में नहीं है करण के पिता
गौरतलब है कि करणवीर मेहरा के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं. करण ने शो की शुरुआत में ही अपने पिता से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हुए बताया था कि जब वह छोटे थे तभी उनके पिता का निधन हो गया था. ऐसे में सारा का करण के पिता पर इस तरह का कमेंट आना हर किसी के चौंकाने वाली बात है. अब आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि इस पर घर के बाकी सदस्यों का क्या रिएक्शन रहेगा.
ये भी पढ़ें- अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मिस्ट्री मैन संग दिखीं मलाइका अरोड़ा, हाथों में हाथ डालें आईं नजर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.