नई दिल्ली: 'बिग बॉस' (Bigg Boss) फेम अर्शी खान (Arshi Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ साझा करती रहती हैं और इसके जरिए ही उनके साथ जुड़ी रहती हैं.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में अर्शी गणेश चतुर्थी के मौके पर गणपति बप्पा की पूजा करती हुई दिखीं. जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की, जहां कुछ लोग उनकी तारीफ करते नजर आए तो वहीं कुछ कट्टरपंथी लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया.


अर्शी के पोस्ट पर देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग मजहब के नाम पर और गणेश जी की पूजा करने को लेकर ट्रोल कर रहे हैं. आखिरकार चुप्पी तोड़ते हुए एक्ट्रेस ने सभी की बोलती बंद कर दी है.


ये भी पढ़ें-बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का सामने आया ग्लैमरस लुक, दीपिका पादुकोण के साथ दिए पोज.


अर्शी खान ने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए कहा - 'मैं असम लुक कैरी करके अपनी फ्रेंड के यहां गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट करने गई थी और वहां से मैंने फैंस के लिए तस्वीरें शेयर की. बाद में जब मैंने घर आकर देखा तो लोग मेरे मजहब पर सवाल उठा रहे थे.' 



इसके आगे उन्होंने कहा कि भारत में हम सभी खुशी के साथ हर त्योहार का आनंद लेते हैं. हां, मैं मुस्लिम हूं लेकिन मैं हिंदुस्तानी भी हूं और इस वजह से हर त्योहार को सेलिब्रेट करना मुझे पसंद है. मैं ईद भी मनाती हूं, मैं दिवाली भी मनाती हूं. कुछ लोगों ने मेरी गणपति उत्सव की तस्वीरें देखकर इस पर आपत्ति जताना शुरू कर दिया लेकिन मुझे हर त्योहार मनाना अच्छा लगता है.


ये भी पढ़ें-भोजपुरी सॉन्ग 'पानी बिन मछरिया' से चर्चा में आईं शिल्पा राज, लूटा फैंस का दिल.


अर्शी खान ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए स्पष्ट किया कि जो लोग मेरे कमेंट में आकर हिंदू-मुस्लिम कर रहे हैं, वह दफा हो जाए. क्योंकि जो लोग धर्म के आधार पर लोगों के बीच झगड़े और मतभेद पैदा करते हैं, वे वास्तव में किसी भी धर्म से संबंधित नहीं हैं. वे किसी भगवान को नहीं मानते हैं.


बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस की वेब सीरीज 'द डेविल इनसाइड' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.