नई दिल्ली:  'बिग बॉस ओटीटी 2' में कंटेस्टेंट्स के बीच एक बार फिर तीखी बहस होने से घर का माहौल गरमा गया है. ड्रामा, टेंशन और स्वैग शो का हिस्सा है, लेकिन जैसे-जैसे कैप्टेंसी चैलेंज आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े और तेज होते चले जाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फलक और एल्विश के बीच हुई बहस 
शो के नए प्रोमो में फलक नाज और एल्विश यादव के बीच पराठे को लेकर बहसबाजी हुई. प्रोमो में जिया शंकर किचन एरिया में पराठे सेंकती दिखाई दे रही हैं. फलक नाज बताती हैं कि सबके लिए 2-2 ही पराठे बन रहे हैं. अब इससे ज्यादा किसी को खाना है या फिर भूख लग रही है तो वो अपना बनाकर खा लें.


एल्विश ने कही ये बात 
फलक की यह बात सुनकर एल्विश कहते है, 'जो कोई हमारे यहां पर खाना लेने आता है ना, उससे पूछते नहीं कि वो कितनी बार लेगा या कितनी बार नहीं.' एल्विश की बात से चिढ़ते हुए फलक नाज कहती हैं, 'जब हम बना-बनाकर खिलाते हैं, तब कोई नहीं देखता है यहां पर.'
इस पर एल्विश कहते हैं कि इन चीजों में गिनती न किया करें.


फलक ने एल्विश को बोला- डेढ़ श्याणे
बहुत छोटा साउंड करता है. फलक कहती हैं, 'सबको पता है कि कौन कैसे छोटा साउंड करता है.' इसके आगे वह कहती हैं कि दो पराठों के लिए क्या बोल दिया आज, मौत पड़ गई. डेढ़ श्याणे. जियोसिनेमा पर 'बिग बॉस ओटीटी 2' की स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.


इनपुट-आईएएनएस 


 


इसे भी पढ़ें:  सुंबुल तौकीर के कारण लगेगा टीना दत्ता के शो पर ताला? दमदार अंदाज में करेंगी एंट्री 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.