Bloody Daddy Official Trailer Out: ओटीटी पर दस्तक देगी Shahid Kapoor की फिल्म, एक्टर ने बताई ओटीटी रिलीज की वजह
Bloody Daddy Official Trailer Out Watch Here: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर हाल में ही फर्जी सीरीज से धूम मचाते नजर आए थे. अब जल्द ही वह `ब्लडी डैडी` फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.
नई दिल्ली:Shahid Kapoor: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'ब्लडी डैडी' को लेकर लाइम लाइट में बने हुए हैं. एक बार फिर वह इस फिल्म में एक्शन मोड में दिखाई देंगे. 'ब्लडी डैडी' का ट्रेलर लॉन्च हो चुका हैं. इस दौरान अभिनेता ने अपने फिल्म की ओटीटी रिलीज के बारे में खुलकर बात की है, साथ ही इस फिल्म को लेकर निर्देशक अली ने कहा भी इसकी काफी तारीफ की है. फिल्म 9 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज हो रही है.
ट्रेलर हुआ रिलीज
ट्रेलर में देखा जा सकता है कि शाहिद कपूर सूट-बूट में धांसू एंट्री करते हैं और लोगों को धोना शुरू कर देते हैं. इसके बाद रोनित रॉय और संजय कपूर की झलक भी दिखाई देती है, जो इस फिल्म में विलेन के किरदार में दिखने वाले हैं. वही, ट्रेलर में डायना पेंटी भी हैं. 'ब्लडी डैडी' का ट्रेलर मसालेदार हैं, जो वास्तव में फिल्म देखने के लिए एक्साइटमेंट बढ़ाता है.
ओटीटी रिलीज की बताई वजह
शाहिद कपूर ने बताया कि 'ब्लडी डैडी' को ओटीटी रिलीज के लिए डिजाइन किया गया था. एक्टर ने कहा कि इसे कभी सिनेमाघरों में रिलीज करने के प्लान से तैयार नहीं किया गया था. यह कुछ ऐसा है, जिसकी हमने तीन साल पहले योजना बनाई थी कि इसे ओटीटी पर रिलीज करेंगे. कई लोगों ने मुझसे पूछा कि हम इसे सिनेमाघरों में रिलीज क्यों नहीं कर रहे हैं, लेकिन हमने इसे ओटीटी के लिए ही बनाया है.'
क्या बोले शाहिद
एर्टर ने आगे कहा किया कि कई लोगों ने उन्हें बुलाया था और उन्हें सिनेमाघरों में अपनी फिल्म रिलीज करने की सलाह दी थी. फिल्म देखने के बदलते माध्यम के बारे में बात करते हुए शाहिद ने कहा, 'यह शुरुआत बहुत पहले ही हो चुकी थी. घर पर फिल्म देखना एक आरामदायक अनुभव है और थिएटर जाना एक इवेंट एक्सपीरियंस है,
जहां आप थिएटर जाते हैं और परिवार के साथ एक दिन बाहर बिताते हैं. शाहिद ने बताया कि बहुत से लोग ऐसा चाहते थे फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो. कई फोन किया और हमें फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए कहा, लेकिन हम इसे ओटीटी पर ही लाना चाहते थे.'
निर्देशक ने खोला राज
फिल्म में शाहिद के एक्शन सीक्वेंस पर बात करते हुए अली अब्बास जफर ने कहा, 'शाहिद के साथ एक चीज बहुत अच्छी थी, उनका एक्शन सीन.उन्हें मूवमेंट और डांस की बहुत अच्छी समझ है. एक्शन यूनिट उनकी एक्शन के प्रति समझ से बहुत इम्प्रेस थी.फिल्म में 99 प्रतिशत एक्शन शाहिद ने खुद ही किया है.'
इसे भी पढ़ें- जब Priyanka Chopra की अंडरवियर देखने की डिमांड कर बैठा था डायरेक्टर, ऐसे फिल्म से छुड़ा था पीछा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.