नई दिल्ली: दिवाली 24 अक्टूबर है और हर कोई इसके लिए तैयार भी हो चुका है. कपड़ों से लेकर, मिठाई तक यहां तक की पटाखों और फूलझड़ियों की कलेक्शन तक डिसाइड कर ली गई है. ऐसे में अगर आप अपनी दिवाली को और शानदार बनाना चाहते हो तो फूल पत्तियों से हटकर मीम्स रंगोली बनाइए. ये शानदार रंगोली देखने वाला एक बार खिलखिलाकर जरूर हंसेगा.


1. कालीन भैया रंगोली


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिर्जापुर के कालीन भैया को कौन नहीं जानता. ऐसे में अगर कोई बार-बार आपको ये पूछकर परेशान कर रहा है कि तुमने किस तरह की रंगोली बनाई है, तो उनको जवाब देने के लिए ये सबसे बेहतरीन डिजाइन है. कालीन भैया का फोटू कॉर्नर पर चिपका कर लिख डालिए 'तो इसको देखने के लिए तुम हमारे दरवाजे पर चले आए.'



2. 'द फैमिली मैन' श्री रंगोली 


हर कोई चाहता है कि उसकी रंगोली सबसे बेस्ट हो, लेकिन आपके चाहने से क्या होता है रंगोली को भी तो पता होना चाहिए कि वो मिनिमम रंगोली नहीं है. ऐसे में द फैमिली मैन का आइकॉनिक सीन जिसमें श्री का बॉस उसे समझाता है 'Don't Be a Minimum Guy.'आप भी बेधड़क होकर लिख डालिए 'डोन्ट बी अ मिनिमम रंगोली.


'


3. 'फिर हेरा फेरी' राजू रंगोली


रंगोली चाहे कैसी भी हो लेकिन उसमें अगर राजू जैसी बात न हो तो मजा कहां. ऐसे में रंगोली डिजाइन में राजू को चिपका डाला तो लाइप झिंगालाला. है ना कमाल का आइडिया. अगर राजू को देखने के बाद भी कोई रंगोली खराब करके गया तो बाबूराव के स्टाइल में 'खोपड़ी तोड़ साले का.'



4. 'पंचायत' के दूल्हे राजा


पंचायत में एक सीन है जहां हमारे सचिव दूल्हे की गजब बेइजती कर देते हैं. ऐसे में आप एक ऐसी रंगोली बना डालिए जिसे देखकर हर किसी के मुंह से निकले गजब रंगोली है यार. आप इस रंगोली में आइकॉनिक सीन को रिक्रिएट कर सकते हैं.


.


5. '3 इडियट्स', फरहान के अब्बा


रंगोली को बचाने के लिए कोई बड़ा दाव पेंच लगाने की जरूरत नहीं है. बस एक आम सी चेतावनी दे डालिए. पढ़े लिखे जरूर समझेंगे. 3 इडियट्स का एक सीन है जिसमें फरहान के अब्बा कहते हैं मेरे बेटे से दूर रहिए. अब अपनी रंगोली में फरहान के अब्बा को बना डालिए और विनम्र निवेदन कीजिए 'हाथ जोड़ के गुजारिश है आपसे दूर रहिए मेरी रंगोली से.'


6. 'ये जवानी है दिवानी', नैना का डायलॉग


ये जवानी है दिवानी फिल्म में नैना बनी को समझाती है कि बनी कुछ भी कर लो लेकिन जिंदगी में कुछ न कुछ तो छूट ही जाएगा. अब सोचिए आपका कोई इमोशनल दोस्त है जो हर बार रंगोली बनाता है और उसकी रंगोली कोई न कोई खराब करके भाग जाता है, तो उसके लिए ये रंगोली बना डालिए और बिंदास लिखिए जितना भी ट्राइ कर लो बनी कोई न कोई रंगोली बिगाड़ ही देगा.


ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16: देखिए गोरी नागोरी के लटके-झटके, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.