नई दिल्ली: एसएस राजमौली की मोस्ट अवेटेड फिल्म आरआरआर (RRR) कल यानी 25 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. जहां एक ओर फैंस काफी लंबे समय से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ रिलीज से एक दिन पहले फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया है. ट्व‍िटर पर लगातार #BoycottRRRinKarnataka ट्रेंड कर रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्व‍िटर पर ट्रेंड हुआ #BoycottRRRinKarnataka


दरअसल, फिल्म को कन्नड़ भाषा में रिलीज ना किए जाने के चलते लोग रोष जता रहे हैं.



बता दें कि पहले इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इस फिल्म को कन्नड़ भाषा में रिलीज नहीं किया जाएगा.



इस खबर के सामने आते ही लोग काफी निराश लग रहे हैं और फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं. 


दर्शक कर रहे हैं ये डिमांड 


कर्नाटक के लोगों की मांग है क‍ि RRR को कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया जाए.



ट्व‍िटर पर इस हैशटैग की बाढ़ सी आ गई है. ट्विटर पर #BoycottRRRinKarnataka ट्रेंड कराते हुए लोग इस फिल्म को न देखने की बात कर रहे हैं.



फिल्म को लेकर जहां कुछ लोग नाराजगी दिखा रहे हैं तो वहीं, कुछ लोग फिल्म की कास्ट और टीम का सर्मथन कर रहे हैं.


ब्रिटिश हुकूमत के बैकग्राउंड पर बनी है फिल्म 


गौरतलब है कि RRR फ‍िल्म कहानी ब्रिटिश हुकूमत के बैकग्राउंड पर बनी है. फिल्म में दो भारतीय क्रांतिकारियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी को दिखाया गया है. यह कहानी ब्रिटिश हुकूमत के समय की है. फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज करने की तैयारी है.


ये भी पढे़ं- रिया चक्रवर्ती ने दिखाया बोल्ड अवतार, हाई थाई स्लिट गाउन में सीढ़ियों पर दिए पोज


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.