नई दिल्ली Cannes 2023: फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने फिल्म 'कैनेडी' के साथ कान फिल्म फेस्टिवल में कमबैक किया. उन्होंने एक बार फिर अपनी पिछली सभी फिल्मों जैसे 'रमन राघव 2.0', 'अग्ली', 'बॉम्बे टॉकीज' और दो पार्ट वाले गैंगस्टर ड्रामा 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की तरह एक शानदार प्रतिक्रिया दर्ज की, जिसने इस समारोह में जगह बनाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैनेडी को मिला स्टैंडिंग ओवेशन 
'कैनेडी' को द ग्रैंड लुमियर थिएटर में 7 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला. इसे गुरुवार (फ्रांस स्थानीय समयानुसार) 12:15 बजे मध्यरात्रि स्क्रीनिंग सेक्शन के तहत प्रदर्शित किया गया.'कैनेडी' एक अनिद्राग्रस्त पुलिस वाले की कहानी है. कश्यप के साथ उनके दोस्त और अक्सर सहयोगी विक्रमादित्य मोटवाने और उनके अभिनेता राहुल भट्ट और सनी लियोन के साथ शारिक पटेल, रंजन सिंह, कबीर आहूजा, भूमिका तिवारी, नीरज जोशी, आशिमा अवस्थी 2023 कान फिल्म में फिल्म निमार्ता के साथ शामिल हुए थे. 


'कैनेडी' एक अनिद्राग्रस्त पुलिस वाले की कहानी है. समारोह में कश्यप के साथ उनके दोस्त विक्रमादित्य मोटवाने, अभिनेता राहुल भट्ट और सनी लियोन थे. इनके अलावा, शारिक पटेल, रंजन सिंह, कबीर आहूजा, भूमिका तिवारी, नीरज जोशी और आशिमा अवस्थी कान फिल्म महोत्सव में शामिल हुए.


अनुराग कश्पय ने जाहिर की खुशी
2023 कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई फिल्म के बारे में बात करते हुए अनुराग कश्यप ने कहा, कान में दुनिया को अपनी फिल्म दिखाना हमेशा खास होता है और जीवन भर के लिए यादगार पल होता है. 'कैनेडी' मेरे लिए बहुत खास फिल्म है और बेहद निजी भी. हमने इस फिल्म को बनाने में अपना दिल और आत्मा लगा दी है. दर्शकों की 7 मिनट लंबी तालियों की गड़गड़ाहट से मैं कृतज्ञता से भर गया हूं. मैं एक ही समय में बहुत आभारी और उत्साहित महसूस कर रहा हूं.


सनी लियोनी ने किया कान डेब्यू 
अपने कान डेब्यू के बारे में बात करते हुए सनी लियोन ने कहा: मैं 'कैनेडी' के साथ कान में अपनी शुरूआत करने के लिए रोमांचित हूं. यह अभिनेताओं का सपना होता है, और मैं इस तरह का हिस्सा बनकर बहुत गर्व महसूस कर रही हूं. मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती कि वैश्विक दर्शक कैसी प्रतिक्रिया देते हैं.


राहुल भट्ट ने कहा, 'कैनेडी' हमारी मेहनत का फल है. फिल्म रोमांचक है और यह आपको बांधे रखती है. जब मैं अपनी टीम के साथ कान के रेड कार्पेट पर तल रहा था, और दुनिया को हमारी फिल्म दिखा रहा था, तब मुझे गर्व महसूस हो रहा था. इसके लिए मैं सभी का खासकर अनुराग जी का आभारी हूं, जिन्होंने इसे संभव बनाया. फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज और गुड बैड फिल्म्स के रंजन सिंह और कबीर आहूजा ने किया है.


इनपुट-आईएएनएस


इसे भी पढ़ें:  YRKKH Upcoming Twist: अक्षरा और अभीर को दूर करने के लिए मंजरी चलेगी चाल, अभिमन्यु को बताएगी गलत रास्ता 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.