कान्स फिल्म फेस्टिवल में पैपराजी ने की उर्वशी रौतेला को ऐश्वर्या राय समझने की भूल, देखें वीडियो
कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर उर्वशी रौतेला ने अपना डेब्यू किया है. वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पैपराजी उर्वशी को ऐश्वर्या राय बुला रहे हैं.
नई दिल्ली: कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर वहां मौजूद फ्रेंच पैपराजी ने एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को गलती से बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय समझ लिया.सोशल मीडिया पर वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में उर्वशी रौतेला ऑरेंज कलर की ड्रेस में पहनें नजर आ रही हैं.
वीडियो हुआ वायरल
ऐश्वर्या के एक फैन ने ट्विटर पर उर्वशी का वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ऐश्वर्या की लोकप्रियता हमेशा बेमिसाल रहेगी. ग्लोबल इवेंट्स में हर भारतीय लड़की को ऐश्वर्या कहा जाता है. पूर्व ब्यूटी क्वीन और एक्ट्रेस ऐश्वर्या के कान 2023 के रेड कार्पेट पर चलने की उम्मीद है.
सोशल मीडिया पर एक्टिव
उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंटरनेट पर उर्वशी अपनी स्टाइलिश और ग्लैमरस फोटो शेयर करती रहती हैं. उनका इंस्टाग्राम उनकी खूबसूरत और ग्लैमरस फोटो और वीडियो से भरा हुआ है.
इनपुट-आईएएनएस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.