नई दिल्ली: हॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आई है. मार्वल यूनिवर्स की सबसे पॉपुलर फिल्म 'कैप्टन अमेरिका' (Captain America)  के पहले डायरेक्टर अल्बर्ट प्यून (Albert Pyun) का निधन हो गया है. लंबे वक्त से वह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. अल्बर्ट ने 69 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनकी की मौत की पुष्टी उनकी वाइफ और फिल्ममेकर सिंथिया क्यूमन ने सोशल मीडिया पर की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीमार थे डायरेक्टर


फिल्म डायरेक्टर अल्बर्ट प्यून के निधन से हॉलीवुड सिनेमा जगत शोक में डूब गया है. सोशल मीडिया पर तमाम लोग अल्बर्ट प्यून के निधन पर पर शोक जता रहे हैं और श्रद्धांजली अर्पित कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अल्बर्ट प्यून लंबे वक्त से मल्टीपल स्केलेरोसिस और डिमेंशिया जैसी बीमारी से जूझ रहे थे. बीते दिनों में अल्बर्ट प्यून की पत्नि सिथिंया ने उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट भी दिया था कि डायरेक्टर का हालात नाजुक है. 


अलविदा 'अल्बर्ट प्यून' 


अल्बर्ट प्यून की मौत से उनकी फैमिली और वाइफ सिथिंया पर दुखों को पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल, कैप्टन अमेरिका के सबसे पहले निर्देशक के रूप में अल्बर्ट प्यून को पहचान मिली थी. अल्बर्ट प्यून ही वही शख्स थे,



जिन्होंने मार्वल कॉमिक्स के किसी कैरेटक्टर को स्क्रीन पर उतारा है. 19 मई, 1953 को हवाई में जन्मे, प्यून का पालन-पोषण एक सैन्य परिवार में हुआ था. उनकी शॉर्ट फिल्म देखने के बाद जापानी अभिनेता तोशीरो मिफ्यून ने प्यून की काफी तारीफ की थी.


इन फिल्मों से किया मनोरंजन


'कैप्टन अमेरिका' (Captain America) के अलावा अल्बर्ट प्यून ने कई शानदार फिल्में बनाई थीं. बतौर डायरेक्टर अल्बर्ट प्यून ने साल 1982 में आई फिल्म द 'स्वॉर्ड एंड द सॉसरर' के जरिए सिनेमाजगत एंट्री की थी. हालांकि इससे पहले जापानी अभिनेता तोशीरो मिफ्यून ने 1975 में आई जापानी फिल्म डरजू उजुला के सेट पर भी अल्बर्ट प्यून की काफी प्रशंसा की थी.  'नेमेसिस' और 'साईबोर्ग' जैसी फिल्मो को भी अल्बर्ट प्यून ने डायरेक्टर किया था.


ये भी पढ़ें- December First Week OTT Release: 'फ्रेडी' से लेकर 'वॉरियर्स ऑफ फ्यूचर' तक... ये फिल्में और सीरीज घर बैठे करेंगी आपका मनोरंजन


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.