नई दिल्ली:Celina Jaitly on Mental Physical Harassment: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर की घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है. हर कोई दोषी को जल्द जल्द से सजा मिलते देखना चाहता है. बॉलीवुड स्टार्स भी इसे लेकर  गुस्सा जाहिर किया हैं. अब एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने खुद के साथ हुई एक घटना का खुलासा किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'लड़के मेरा पीछा करते थे'



एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'विक्टिम हमेशा दोषी की तरह होता है. इस फोटो में मैं 6th क्लास में थी. उस वक्त मेरे पास की यूनिवर्सिटी के लड़के मेरे स्कूल के बाहर मेरा इंतजार करते थे. वो स्कूल रिक्शा का पीछा करते दूर तक करते थे और हर दिन सीटियां बजाते थे. वहीं मैं ऐसे दिखाती थी कि मैंने कुछ नोटिस ही नहीं किया है. कुछ दिन बाद वो मेरे ऊपर पत्थर फेंकने लगे, ताकि मैं कुछ रिएक्ट करूं. राह चलते किसी ने भी इस बात पर कभी भी ध्यान नहीं दिया.'


'एक आदमी ने दिखाया प्राइवेट पार्ट'


उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि- जब मैंने टीचर को बताया, तो एक टीचर ने मुझसे कहा कि ये मेरी गलती थी, क्योंकि मैं बहुत ज्यादा वेस्टर्नाइज हूं. मैं ढीले कपड़े क्यों नहीं पहनती और अपने बालों में तेल लगाकर दो चोटियां नहीं बनाती हूं. इसी उम्र में एक घटना और हुई जब मैं रिक्शा का इंतजार कर रही थी तो एक आदमी ने मुझे अपने प्राइवेट पार्ट दिखाया.' 


गंदे नामों से बुलाते थे लड़के


एक्ट्रेस ने लिखा- '11वीं क्लास में लड़कों ने मेरी स्कूटी के ब्रेक फेल कर दिए थे, क्योंकि मैं यूनिवर्सिटी के उन लड़कों को इग्नोर कर रही थी. जो मुझे परेशान करते थे और गंदे-गंदे नामों से बुलाते थे, मेरी स्कूटी के पीछे अश्लील नोट लिखते थे. मेरे साथ के पढ़ने वाले लड़के मेरे लिए डर गए थे और उन्होंने टीचर्स को बताया. मेरे क्लास टीचर ने कहा- 'तुम फॉरवर्ड टाइप लड़की हो, स्कूटी चलाती हो, जीन्स पहनकर एक्स्ट्रा क्लास जाती हो और बालों को खुला रखती हो तो लड़कों को लगता है कि तुम लूज कैरेक्टर की हो.' 


ये भी पढ़ें- ये थी हिंदी सिनेमा की म्यूजिकल मूवी, फिल्म में थे पूरे 71 गानें, गिनीज बुक में दर्ज है रिकॉर्ड


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.