नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन लंबे वक्त से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन अब जल्द ही साउथ फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन' (Ponniyin Selvan 1) से उनकी बड़े पर्दे पर वापसी होने वाली है. फिल्म में उनके रॉय लुक की खूब तारीफें हो रही हैं. इस बात में कोई दोराय नहीं है कि ऐश्वर्या के न सिर्फ अभिनय, बल्कि दिलकश अदाओं का भी हर कोई दीवाना रहता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'पोन्नियां सेल्वन' में नजर आएंगी ऐश्वर्या 


राष्ट्रीय राजधानी में अपनी फिल्म 'पोन्नियां सेल्वन' के प्रचार के लिए आए चियान विक्रम ने 'रावणन' के बाद फिर से ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने के बारे में बात की और कहा कि अभिनेत्री एक दम परफेक्ट हैं. 


चियान विक्रम ने एक्ट्रेस को लेकर कही ये बात


विक्रम ने कहा, 'कई ब्यूटी क्वीन रही हैं, लेकिन मुझे कहना होगा कि ऐश्वर्या के पास कुछ ऐसा है, जिसने हर किसी का दिल चुरा लिया है. वह एकदम परफेक्ट हैं और मैंने उनकी फिल्में देखी हैं, इसलिए यह सिर्फ सुंदरता के बारे में नहीं है, बल्कि सब कुछ के लिए है. वह हमेशा माइक्रोस्कोप के नीचे रहती हैं. उन्हें लगातार देखा जा रहा है. इसलिए, उन्हें हर समय परफेक्ट रहने की जरूरत है और मैंने देखा है कि वह इसे अपने अंदाज में कैसे करती हैं'.


चियान विक्रम ने की ऐश्वर्या की तारीफ 


चियान ने यह भी कहा कि उन्हें अक्सर फैंस द्वारा बताया जाता है कि वे दोनों स्क्रीन पर कैसे शानदार दिखते हैं. विक्रम ने उनके नृत्य कौशल की भी तारीफ की और कहा, 'वह इतनी खूबसूरती से नृत्य करती है कि एक शॉट के दौरान, मैं बस खुद को भूल गया और उनके डांस मूव्स को देखकर खो गया. वह एकदम परफेक्ट हैं.'


30 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म


विक्रम तमिल सिनेमा में अपनी भूमिका के लिए लोकप्रिय हैं और उन्होंने कुछ मलयालम और तेलुगु फिल्में भी की हैं, जिसमें 'सेतु', 'समुराई', 'रावणन', 'पीथमगन' और कई अन्य फिल्में शामिल हैं.


विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, जयम रवि, कार्थी, त्रिशा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, शोभिता धूलिपाला, प्रभु, आर सरथकुमार, विक्रम प्रभु, जयराम, प्रकाश राज, रहमान और आर पार्थिबन अभिनीत मणिरत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन: आई'. 30 सितंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.


ये भी पढे़ं- हर दिन बढ़ती जा रही है श्वेता तिवारी की बेटी की बोल्डनेस, पलक तिवारी ने टाइट ड्रेस में उड़ाए होश


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.