नई दिल्ली: Aishwarya Rai and Hugh Jackman: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपने अभिनय से लेकर खूबसूरती के लिए मशहूर एक्ट्रेस ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. भले ही ऐश्वर्या राय इन दिनों फिल्मी पर्दे से दूर हो पर एक वक्त था जब हर तरफ उनकी चर्चा होती थी. आलम ऐसा था कि देश विदेश में लोग उनके दिवाने हो जाते थे. यह सब बताने की वजह ये है कि सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई एक्टर ह्यू जैकमैन अपनी पूर्व पत्नी डेबोरा-ली फर्नेस के सामने ही ऐश्वर्या राय के साथ फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐश्वर्या के दिवाने हो गए थे ह्यू जैकमैन


डेडपूल एंड वूल्वरिन फेम एक्टर ह्यू जैकमैन इन दिनों लाइमलाइट में हैं. एक्टर साल 2011 में भारत आए थे. इस दौरान  वो अपनी पत्नी (अब एक्स) Deborra-Lee Furness के साथ दिखे थे. एक्टर  एक अवॉर्ड नाइट में शामिल हुए थे जहां उन्हें सिनेमा में योगदान के लिए FICCI फ्रेम्स की टीम की तरफ से सम्मानित किया गया था. तब ऐश्वर्या राय ने उन्हें भगवान गणेश की मूर्ति दी थी. इसी इवेंट का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 



"बहुत खूबसूरत एक्ट्रेस हैं ऐश्वर्या राय"


इवेंट में ह्यू ने कहा था, 'थैंक्यू ऐश. मुझे कहा गया था कि मुझे दुनिया सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मुझे इंट्रोड्यूस करेंगी. मुझे लगा था कि वो मेरी पत्नी होंगी. मैंने ऐसा इसीलिए कहा क्योंकि मैं स्मार्ट इंसान हूं और मेरी पत्नी सामने बैठी हुई हैं. लेकिन ऐश थैंक्यू. आप वाकई बहुत खूबसूरत हैं. सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस नहीं (पत्नी की तरफ इशारा करते हुए) बल्कि बहुत खूबसूरत एक्ट्रेस हैं. थैंक्यू FICCI. मुंबई इंडिया आना हमारे लिए एक सपना है.  हम लंबे समय से आना चाह रहे थे.'


ह्यू जैकमैन ने खुद को बताया शाहरुख का फैन


अवॉर्ड शो में ह्यू जैकमैन ने शाहरुख खान और विद्या बालन के साथ डांस भी किया था. उन्होंने इवेंट में कहा था, ‘मैं शाहरुख खान का बहुत बड़ा फैन हूं और मुझे उनकी फिल्म माई नेम इज खान बहुत पसंद आई.’ इसके बाद ह्यू जैकमैन ने मजाक में कहा, ‘मैं इस फिल्म का सीक्वल बनाना चाहता हूं और इसका नाम होगा माई नेम इज जैकमैन एंड आई एम नॉट ए टूरिस्ट.’


ये भी पढ़ें-  पति विक्की के सामने दोस्त ने कर दी Ankita Lokhande के साथ ऐसी हरकत, एक्ट्रेस का गुस्से से लाल हुआ मुंह


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.