दिल्ली मेट्रो में जमकर चले लात-घूसे, ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस ने की शख्स की पिटाई
दिल्ली मेट्रो से अक्सर विवादित वीडियोज सामने आते रहते हैं. इस बार फिर से मेट्रो में बवाल हो गया है. इस वीडियो में बॉबी डार्लिंग को गाली-गलौज करते और एक अंजान शख्स को पीटती हुई नजर आ रही हैं.
नई दिल्ली: 'बिग बॉस' के पहले सीजन में नजर आ चुकी बॉबी डार्लिंग अचानक से सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल, बॉबी का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह दिल्ली मेट्रो में नजर आ रही हैं. यहां बॉबी एक अंजान शख्स से लड़ती दिख रही है. बात इतनी बिगड़ गई कि दोनों के बीच छीना-झपटी और हाथापाई तक की नौबत आ गई. इस दौरान बॉबी डार्लिंग काफी गुस्से में नजर आ रही हैं.
आपत्तिजनक शब्द बोलती दिख रही हैं बॉबी डार्लिंग
वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉबी डार्लिंग ने हाथ में एक व्हाइट बैग कैरी किया हुआ है, जिसे वह एक शख्स बचाती नजर आ रही हैं. जब स्थिति ज्यादा बिगड़ने लगी तो CISF के एक जवान को इस मामले में बीच-बचाव करने के लिए आना पड़ा. वहीं, इस दौरान बॉबी उस शख्स को आपत्तिजनक शब्द कहते हुए पीटना शुरू कर देती है. बॉबी का ये रूप इस समय हर किसी को हैरान कर रहा है.
वायरल हो गया वीडियो
अब ये वीडियो ट्वीटर पर काफी वायरल हो रहा है. कई यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रियाए जाहिर करते हुए कई कमेंट्स किए हैं. हालांकि, इस वीडियो में भद्दी गालियां होने के कारण इसे खबर के साथ शेयर नहीं किया जा सकता है.
DMRC ने की निंदा
बताया जा रहा है कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब DMRC ने इसकी निंदा की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपने एक स्टेटमेंट में कहा है, 'हम ऐसे आपत्तिजनक बर्ताव का पता लगाने के लिए फ्लाइंग स्क्वाड से रेंडम जांच करवाते हैं. हम जनता से अपील करते हैं कि वो ऐसे मामलों को तुरंत हमारे संज्ञान में लाएं, ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके.'
कई बॉलीवुड फिल्मों में दिखीं बॉबी डार्लिंग
दूसरी ओर बॉबी डार्लिंग की बात करें तो वह एक ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस हैं. वह बिग बॉस के अलावा कई फिल्मों का भी हिस्सा चुकी हैं. उन्हें 'स्टाइल', 'मैंने दिल तुझको दिया', 'ना तुम जानो ना हम', 'दिल ने जिसे अपना कहा', 'जीना सिर्फ मेरे लिए', 'पेज 3', 'क्या कूल हैं हम' और 'हंसी तो फंसी' जैसी कई फिल्मों में भी देखा गया है.
ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: यशवंत का पिघलेगा सवि के लिए दिल, ईशान के सामने आएगा दूर्वा का सच