नई दिल्ली:Dev Anand on True Love: हर फिक्र को घुएं में उड़ाता चला गया... जी हां, रियल लाइफ में कुछ ऐसे ही सुभआव के थे देव आनंद. देव साहब के लुक्स पर लड़कियां फिदा थी. लड़कियां उनकी इस कदर दीवानी थी कि एक्टर को काले कोट में देख छत से कूद जाती थीं. वहीं उनकी दमदार एक्टिंग के लोग दीवाने थे. वह हिंदी सिनेमा के सदाबहार अभिनेता थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोहब्बत को लेकर थे ये ख्याल...


देव आनंद अपनी रोमांटिक फिल्मों के लिए मशहूर थे. पर्दे पर उनका रोमांटिक अंदाज शायद इस लिए और निखरकर कर आता था, क्योंकि वह रियल लाइफ में भी रोमांस किंग थे. एक्टर की लाइफ में पहली मोहब्बत बनकर सुरैया आई थीं. दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे, लेकिन दोनों की मोहब्बत की दास्तान पूरी नहीं हो पाई. एक्टर ने प्यार को लेकर बहुत खूबसूरत बात कही थी.


प्यार को लेकर क्या बोले थे एक्टर...


साल 2008 में एक इंटरव्यू में प्यार-मोहब्बत पर बात करते हुए देव साहब ने कहा था कि, 'इश्क बहुत ही खूबसूरत होता ह, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप मोहबब्त के नाम पर औरतों के साथ सिर्फ रातें गुजारते रहे हैं.  किसी खूबसूरत लड़की के बारे में सोचना या कोई कविता पढ़ना भी रोमांस है.' 


प्यार का मतलब संबंध बनाना नहीं...


जिन लोगों के लिए प्यार का मतलब सिर्फ संबंध बना लेना होता है, इस पर देव आनंद का मानना था कि प्यार का रुहानी होना ज्यादा जरूरी है. एक्टर ने अपनी लाइफ में आए प्यार को भी खुलकर स्वीकार किया था. देव आनंद ने बताया था कि उनका पहला प्यार सुरैया थी. वहीं उनसे अलग होने के बाद उन्हें जीनत अमान से प्यार हुआ था.


जीनत को नहीं बता पाए थे दिल की बात


देव आनंद ने कहा था कि जीनत अमान के साथ काम करने के बाद से वह उन्हें पसंद आने लगी थीं. उन्होंने सोच लिया था की ताज होटल में वह जीनत को अपने दिल की बात कहेंगे. क्योंकि दोनों पहले भी वहां साथ लंच और डिनर पर जा चुके थे. लेकिन फिर उन्होंने ऐसा नहीं किया. एक्टर ने बताया कि उन्होंने जीनत को राज कपूर के साथ देख लिया था. जबकि कई सालों बाद जीनत ने कहा था कि उन्हें इस बात की भनक तक नहीं थी कि ऐसा कुछ भी है.


ये भी पढ़ें- Aditya Chopra Birthday: जब रानी मुखर्जी के लिए घर छोड़कर होटल में रहने को मजबूर हो गए थे आदित्य चोपड़ा, दिलचस्प है प्रेम कहानी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप