नई दिल्ली:Dilip Kumar: दिलीप कुमार आज भले ही हमारे बीच न हो, लेकिन उनकी यादें हमेशा दर्शकों के दिल में रहेंगी. अभिनेता ने बड़े पर्दे पर दशकों तक राज किया है. दिलीप कुमार को आज तक कई लोग हिंदू समझते आ रहे हैं. लेकिन उनका असली नाम युसूफ खान था. साल 1944 में आई फिल्म ‘ज्वार भाटा’ की एक्ट्रेस देविका रानी ने उनका नाम बदल दिया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये थी खास वजह


एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'मेरे वालिद साहब फिल्मों में काम करने के खिलाफ थे. वहीं उनके एक बहुत अच्छे दोस्त थे, जिनका नाम लाला बंसी नाथ था. उनका बेटा फिल्मों में एक्टिंग करता था. मेरे वालिद अक्सर उनसे शिकायत करते थे कि ये तुमने क्या माहौल खराब कर दिया है. तुम्हारा नौजवान और इतना सेहतमंद लड़का देखो कैसे काम करता है'. 


दिलीप कुमार ने सुनाया मजेदार किस्सा


दिलीप कुमार ने आगे बताया कि 'मैं जब फिल्मों में आया तो मुझे बहुत डर लगा कि जब उन्हें मालूम होगा, तो वह बहुत भड़केंगे मुझ पर. मेरी पिटाई भी कर सकते हैं. तभी इस परेशानी का हल निकालते हुए उस समय मेरे सामने तीन नाम रखे गए. युसूफ खान, दिलीप कुमार और बासुदेव. मैंने कहा कि यूसुफ खान मत रखिए, बाकी जो आपके दिल में आए वो नाम रख दीजिए. ऐसे मैं दिलीप कुमार बन गया'.


सायरा से की शादी, फिर टूटा रिश्ता 


44 साल के दिलीप कुमार ने 22 साल की सायरा बानो से शादी कर हंगामा खड़ा कर दिया था. दोनों ने साल 1966 में निकाह किया था. सायरा बानो ने अंत तक दिलीप कुमार का साथ दिया. हालांकि दिलीप कुमार ने सायरा बानो को बहुत दुख दिया था. शादीशुदा होने के बावजूद एक्टर ने दूसरी शादी कर ली थी. दिलीप कुमार ने साल 1981 में अस्मा रहमान से शादी की थी, जिनसे 1983 में उनका तलाक हो गया था. 


ये भी पढ़ें- ट्रांसपेरेंट टॉप में Janhvi Kapoor ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट, तस्वीरें देख दीवाने हुए फैंस


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप