धर्मेंद्र के घर कोरोना वायरस ने दी दस्तक, इनमें मिला संक्रमण
कोरोना वायरस का कहर अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन इसकी चपेट में आने वाले लोगों को संख्या बढ़ती ही जा रही है. अब खबर आई है कि कोरोना ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के घर भी दस्तक दे दी है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर हर दिन देशभर में एक बार फिर से कोहराम मचाने लगा है. सख्ती से सभी दिशा-निर्देशों के पालन करने के बावजूद लोग लगातार इस महामारी के चपेट में आ रहे हैं. केवल आम लोग ही नहीं, बल्कि मशहूर हस्तियां भी कोरोना से सुरक्षित नहीं रह पा रहे हैं. अब खबर आई है कि कोरोना वायरस से बॉलीवुड के 'हीमैन' यानी दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) के घर भी दस्तक दे दी है.
3 लोगों को हुआ कोरोना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धर्मेंद्र के घर में काम करने वाले स्टाफ के 3 मेंबर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
कहा जा रहा है कि तीनों संक्रमित लोगों को डॉक्टर्स की देख-रेख में क्वारंटीन करवा दिया गया है. जल्द ही तीनों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने की उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- अब आमिर खान भी हुए कोरोना पॉजिटिव, बॉलीवुड में जारी है महामारी का कहर
सावधानी बरत रहा है देओल परिवार
वहीं दूसरी ओर धर्मेंद्र और उनका परिवार कोरोना से बचे रहने के लिए हर सावधानी बरत रहे हैं. बता दें कि पिछले काफी समय से धर्मेंद्र लोनावला में स्थित अपने फार्महाउस पर रह रहे थे, लेकिन कुछ दिन पहले ही वह मुंबई लौट आए हैं.
शाम तक आएगी धर्मेंद्र की कोरोना रिपोर्ट
अब अपने घर में कोरोना वायरस मिलने को लेकर धर्मेंद्र का कहना है कि उन्होंने वैक्सीनेशन करवा लिया है. हालांकि, फिर भी उनका कोरोना टेस्ट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट्स भी आज शाम तक आने वाली हैं.
ये सितारे हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव
गौरतलब है कि बीते बुधवार को ही आमिर खान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
उनके अलावा अब तक रणबीर कपूर, कीर्ति सेनन, वरुण धवन, नीतू कपूर, निक्की तंबोली, कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी, संजय लीला भंसाली, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें- सनी देओल के बेटे के साथ रोमांस करेंगी Salman Khan की भांजी, करने जा रही हैं बॉलीवुड डेब्यू
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.