सोनाक्षी सिन्हा की `दहाड़` पर विवेक अग्निहोत्री ने कसा तंज! बिना नाम लिए उड़ाई धज्जियां
विवेक अग्निहोत्री एक बार फिर से अपने ट्वीट की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार उन्होंने कुछ ऐसा लिखा है कि यूजर्स ने इसे सोनाक्षी सिन्हा और उनकी सीरीज `दहाड़` पर तंज बताना शुरू कर दिया है.
नई दिल्ली: 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद से ही फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) लगभग हर दिन किसी न किसी कारण चर्चा में आ ही जाते हैं. अपनी फिल्मों के साथ-साथ ने अपने बेबाक बयानों की वजह से भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं. अक्सर बड़ी-बड़ी हस्तियों पर निशाना साधते नजर आते हैं. इस बार विवेक अपने एक ट्वीट के कारण खबरों में आ गए हैं, जिसे देखकर ऐसा लग सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की हालिया रिलीज वेब सीरीज 'दहाड़' (Daaad) पर तंज कस रहे हैं.
विवेक अग्निहोत्री ने प्वॉइंट्स में कहीं बातें
विवेक ने इस ट्वीट में कई प्वॉइंट्स के साथ अपनी बात की है. उन्होंने पहले बिंदु में लिखा है, 1. अभिनेताओं को लगता है कि हुकुम… म्हारो… थारो… कहकर वे राजस्थानी व्यक्ति लग सकते हैं. बाकी के डायलॉग्स वो पंजाबी, बंबईया, तमिल, कन्नड़ लहजे में बोल सकते हैं. 2. एक पुलिस वाला बनने के लिए आपको सिर्फ टाइट फिटिंग वाले खाकी कपड़ों को ढेर सारे मेकअप के साथ पहनने की जरूरत है.'
विवेक ने बताया एक्टिंग को उबाऊ
विवेक ने अगले प्वॉइंट्स में लिखा, '3. उन्हें लगता है कि नीरस और उबाऊ अभिनय करके, आराम से डायलॉग्स बोलकर कोई समझ नहीं सके, अच्छी और मस्त एक्टिंग है.
4. आप अल्ट्रा मॉडर्न दिखने वाले, गोरे और प्यारे, शहरी अभिनेताओं को कुछ राजस्थानी शब्द और बेवजह गाली देते दिखाएंगे, तो दर्शक इतने मूर्ख हैं कि उन्हें भरोसा हो जाएगा कि ये अभिनेता वास्तव में राजस्थानी हैं.'
आगे भी नहीं रुके विवेक
विवेक ने आगे लिखा, '5. राजस्थान की चिलचिलाती गर्मी में, आप मेकअप की इतनी परतें लगा ही नहीं सकते. 6. कृपया अपनी पश्चिमी फिल्मों की प्रेरणाओं को राजस्थान में फिट करना बंद कर दीजिए. 7. दर्शक बेवकूफ नहीं हैं. आप हैं...अब इसे लाख बार दोहराओ.'
सोनाक्षी ने निभाया है ऐसा ही किरदार
गौरतलब है कि हाल ही में रीमा के निर्देशन में बनी 'दहाड़' में सोनाक्षी सिन्हा ने एक हरियाणवी पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है, जिसमें वह बेबाकी से गालियां देती नजर आ रही हैं. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स विवेक अग्निहोत्री के इस ट्वीट को सोनाक्षी के रोल के साथ जोड़कर देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी के बाद अब पलक ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, बोल्डनेस में मां को दी कड़ी टक्कर