नई दिल्ली: साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गॉडफादर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी बज बना है. इस फिल्म में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान कैमियो रोल करते नजर आएंगे. अब खबर आ रही है कि फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले 57 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म ने कमाए 57 करोड़ रुपये


इंडस्ट्री के सूत्रों की माने तो निर्देशक मोहन राजा की आने वाली एक्शन एंटरटेनर के डिजिटल राइट्स तेलुगु मेगास्टार चिरंजीवी और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की 'गॉडफादर' को एक ओटीटी प्लेटफॉर्म द्वारा एक फैंसी राशि के लिए खरीदा गया है.


नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म


उद्योग में अटकलें बताती हैं कि लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने फिल्म के डिजिटल अधिकार 57 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. इस सौदे में फिल्म के तेलुगु और हिंदी दोनों ओटीटी अधिकार शामिल हैं. 'गॉडफादर' से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि फिल्म में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े सितारे हैं.


जानिए क्या है फिल्म की कहानी


मेगास्टार चिरंजीवी ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है. वहीं, दूसरी ओर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक्शन एक्सट्रावगांजा में एक प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्म में चिरंजीवी ने एक ऐसा किरदार निभाया है, जिसे गॉडफादर कहा जाता है. गॉडफादर का किरदार जनता की नजरों से 20 साल के लिए गायब हो जाता है और फिल्म में अगले छह वर्षों में अचानक बड़ी लोकप्रियता हासिल करने के लिए लौट आता है.


फिल्म का इंतजार कर रहे हैं फैंस


फिल्म में चिरंजीवी के छोटे भाई की भूमिका निभा रहे सलमान खान जब भी उनका बड़ा भाई चाहता है वह उनकी मदद के लिए तैयार रहते हैं. फिल्म में नीरव शाह द्वारा छायांकन और थमन द्वारा संगीत दिया गया है और यह इस वर्ष के सबसे उत्सुकता से प्रतीक्षित एक्शन एंटरटेनर्स में से एक है.


ये भी पढे़ं- कैमरे में कैद हुआ रश्मिका मंदाना का ग्लैमरस लुक, ब्रालेट टॉप में ढाया कहर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.