Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ आज दुनियाभर में खूब धूम मचा रहे हैं. उनकी आवाज ने हर किसी को उनका दीवाना बनाया है. अक्सर वह देश-विदेशों में अपने लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट करते रहते हैं. वहीं, उनके म्यूजिक कॉन्सर्ट्स कई विवादों के कारण भी चर्चा में रहते हैं. अब आज यानी 15 नवंबर, शुक्रवार को हैदराबाद में दिलजीत का एक म्यूजिक कॉन्सर्ट होने वाला है, जिसे लेकर तेलंगाना सरकार ने अब एक नोटिस जारी किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयोजकों को मिला नोटिस


तेलंगाना सरकार की ओर से यह नोटिस इवेंट के आयोजकों को भेजा गया है. इसमें उन्हें कुछ हिदायतें दी गई हैं, जिनका कॉन्सर्ट के दौरान खासतौर पर ध्यान रखना होगा. दरअसल, ऐसा कहा जाता है कि ज्यादातर पंजाबी गानों में पार्टी और शराब की बातें की जाती है, जिसका असर युवाओं पर देखने को मिल सकता है. वहीं, दिलजीत दोसांझ की पॉपुलैरिटी पूरी दुनियाभर में है.


दिलजीत दोसांझ नहीं गाएंगे ऐसे गाने


दिलजीत के लाइव कॉन्सर्ट्स को लेकर भी उनके चाहने वालों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है. इसी को ध्यान में रखते हुए हैदराबाद में शुक्रवार को होने वाले लाइव कॉन्सर्ट के लिए तेलंगाना सरकार ने नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के अनुसार, दिलजीत दोसांझ ड्रग्स, शराब और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने नहीं गा सकते.


बच्चों के लिए भी होगी सख्ती


सिर्फ इतना ही नहीं, इस नोटिस में यह भी कहा गया है कि कॉन्सर्ट के दौरान बच्चे स्टेज पर नहीं लाए जा सकते, ताकि बच्चे हाई साउं लेवल से बच पाएं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नोटिस में दिलजीत के पुराने कॉन्सर्ट का वीडियो सबूत के तौर पर दिखाया गया है, जिसमें वह पंज तारा होटल और पटियाला पैग जैसे गानों की परफॉर्मेंस दे रहे थे.


दिल्ली में हुआ था बवाल 


दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में होने वाले विवादों पर बात करें तो हाल ही में दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में उनका एक लाइव कॉन्सर्ट रखा गया था. इसके बाद यहां फैली गंदगी ने हर किसी को हैरान कर दिया था. यहां ढेर सारी पानी और शराब की बोतलें गिरी पड़ी थी. ऐसे में कहा गया था कि दिलजीत और उनकी टीम को ठीक से मैनेज नहीं किया गया. अब लगता है कि इसी कॉन्ट्रोवर्सी को देखते हुए तेलंगाना सरकार ज्यादा एहतियात बरतना चाहती है.


ये भी पढ़ें- Singham Again Box Office Collection Day 14: 'सिंघम अगेन' को लगा तगड़ा झटका, दूसरे गुरुवार कर पाई सिर्फ इतनी कमाई


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.