नई दिल्ली: Diljit Dosanjh: इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म चमकीला में परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में दिलजीत ने ‘पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला’ का रोल अदा कर रहे हैं. हाल ही में मीडिया के साथ बातचीत में दिलजीत ने माता-पिता के साथ अपने तनावपूर्ण रिश्ते पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि माता-पिता के साथ उसके रिश्ते तनावपूर्ण थे, क्योंकि उन्होंने उनसे पूछे बिना ही चाचा के पास लुधियाना भेज दिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

11 साल की उम्र में हो गए थे माता-पिता से अलग


दिलजीत दोसांझ ने यूटुबर  'द रणवीर शो' को दिए इंटरव्यू में अपने बचनप और माता-पिता के बारे में बात की. दिलजीत दोसांझ ने बताया कि कैसे उनके माता-पिता उनके लिए बेहतर जीवन चाहते थे. दिलजीत दोसांझ ने बताया, 'मैं तब 11 साल का था, जब मैंने घर छोड़ दिया और अपने मामाजी के साथ रहने लगा था. मैं अपने गांव को छोड़कर शहर में आ गया था. मैं लुधियाना शिफ्ट हो गया था. मेरे मामा ने कहा कि इसे मेरे साथ शहर भेज दो और मेरे माता-पिता ने कहा दिया- हां, ले जाओ इसे. मेरे माता-पिता ने मुझसे एक बार पूछा भी नहीं.'


माता-पिता से बात करने के लिए लगते थे पैसे 


उन्होंने आगे कहा, 'मैं एक छोटे से कमरे में अकेला रहता था. मैं सिर्फ स्कूल जाता था और वापस लौट आता था. वहां कोई टीवी नहीं था. मेरे पास बहुत वक्त था. तब हमारे पास मोबाइल फोन भी नहीं हुआ करते थे. अगर मुझे अपने घर फोन करना हो या मेरे माता-पिता का फोन आए तो इसके लिए भी पैसे लगते थे. तो इस तरह से मैं अपने परिवार से दूर होना शुरू हो गया.'


बेहतर भविष्य के चलते टूट गया रिश्ता?


दिलजीत दोसांझ ने स्वीकार किया कि उनके माता-पिता ने उनके बेहतर भविष्य के लिए यह निर्णय लिया था, लेकिन अब सिर्फ उनसे ही नहीं बल्कि सभी से उनका रिश्ता टूट गया है. उन्होंने कहा, 'मैं अपनी मां का बहुत सम्मान करता हूं. मेरे पिता बहुत प्यारे इंसान हैं. उन्होंने मुझसे कुछ नहीं पूछा. उन्होंने यह भी नहीं पूछा कि मैंने किस स्कूल में पढ़ाई की है, लेकिन मेरा उनसे नाता टूट गया. सिर्फ उनके साथ नहीं, सबके साथ.'


ये भी पढ़ें- Dunki VFX Breakdown: फिल्म के ये सीन्स थे एक दम नकली! राजकुमार हिरानी का VFX वीडियो कर देगा हैरान


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.