नई दिल्ली: Diljit Dosanjh on Jimmy fallon show: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अपनी आवाज के साथ एक्टिंग के लिए भी जाने जाते हैं. देश से लेकर विदेश में उनकी फैन फॉलोविंग काफी लंबी है. हर कोई उनका दिवाना बन जाता है. भारत से लेकर विदेश में कॉन्सर्ट करने वाले सिंगर अब अमेरिका के फेमस शो 'द टुनाइट शो स्टारिंग जिमी फैलन' में पहुंच गए हैं. शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिलजीत बैंड बाजा भागंड़ा के साथ शो में एंट्री ले रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिलजीत ने जिमी फॉलन को सिखाई पंजाबी 


अपने स्वैग से सबको अपना दिवाना बनाने वाले ने ग्लोबल स्टार दिलजीत दोसांझ अब द टुनाइट शो विद जिम्मी फैलन में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस दौरान उन्हें जिम्मी फैलन को पंजाबी सिखाते देखा गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ छाया हुआ है. दिलजीत जिम्मी को पंजाबी आ गए ओये बोलना सिखाते हैं. जिसे जिम्मी अपने अंदाज में बोलने की कोशिश करते हैं. 


दिलजीत दोसांझ ने किया परफॉर्म


'द टुनाइट शो' में दिलजीत की शानदार परफॉर्मेंस देखने को भी मिलने वाली है. सोशल मीडिया पर फैंस सिंगर की परफॉर्मेंस को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. बता दें कि दिलजीत बॉर्न टू शाइन पर परफॉर्म करने वाले हैं. परफॉर्मेंस के लिए वो व्हाइट कुर्ता और धोती के साथ ब्लैक कलर का वेस्ट कोट पहने नजर आ रहे हैं. 


दिलजीत दोसांझ का वर्क फ्रंट


दिलजीत के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार रीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू की फिल्म 'क्रू' में देखा गया था. इसके अलावा उन्हें  इम्तियाज अली की फिल्म अमर सिंह चमकीला में भी देखा गया था. चमकीला में दोसांझ ने अपनी एक्टिंग से सबको इमोशनल कर दिया था. अमर सिंह चमकीला में दिलजीत के साथ परिणीति चोपड़ा भी मुख्य भुमिका में नजर आईं थीं.


ये भी पढ़ें-  Anupamaa 18 June Spoiler: बापूजी करेंगे आत्महत्या की कोशिश, पाखी ने उड़ाई इज्जत की धज्जियां


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.