Dimple Kapadia Birthday: शादीशुदा होने के बाद भी इस एक्टर के प्यार में पागल थीं डिंपल कपाड़िया, आज भी होते हैं अफेयर के चर्चे
Dimple Kapadia Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रही हैं. फिर चाहे वो खुद से बड़े राजेश खन्ना से शादी करना हो या फिर किसी के साथ उनका नजदीकी रिश्ता हो...
नई दिल्ली:Dimple Kapadia Birthday: 80-90 के दशक में दिग्गज एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया का नाम कई दिग्गज एक्ट्रेस के साथ जुड़ा था . उन्होंने छोटी सी उम्र में अपने 15 साल बड़े राजेश खन्ना से शादी कर ली थी. डिंपल सुपरस्टार राजेश खन्ना की बहुत बड़ी फैंस थीं. एक्ट्रेस का नाम ऋषि कपूर से लेकर सनी देओल के साथ जुड़ा.
राजेश खन्ना से हुई शादी
राजेश खन्ना डिंपल की खूबसूरती के कायल हो गए थे. वहीं डिंपल तो पहले से ही एक्टर की बड़ी फैन थी. एक्टर ने मौके का फायदा उठाया और अपने से 15 साल छोटी डिंपल को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. एक्ट्रेस ने भी उनका प्रपोजल झट से एक्सेप्ट कर लिया और दोनों 1973 में धूमधाम से शादी की. इश शादी के हर जगह चर्चे थे. डिंपल ने खुलासा करते हुए कहा, 'मेरे लिए बड़ी खुशी राजेश खन्ना से शादी करना था. वो बहुत बड़े सुपरस्टार थे और मुझे नहीं लगता कि मेरी सफलता इस सुपरस्टार से शादी करने से ज्यादा बड़ी थी. यह एक सपने के सच होने जैसा था.'
टूटा डिंपल का दिल
जैसे-जैसे दिन बीतते गए दिवंगत सुपर स्टार के करियर की ऊंचाई और डिंपल के लिए उनका प्यार, दोनों घटने लगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर 80 के दशक की शुरुआत में अपनी फिल्मों की विफलता के कारण नशे में धुत रहने लगे थे. दोनों के रिश्ते में दूरियां आने लगी थीं. डिंपल ने मुश्किल दिनों में राजेश खन्ना का साथ, लेकिन वे टीना मुनीम के करीब चले गए.
फिल्म 'सौतन' की शूटिंग के लिए दोनों मॉरीशस में थे, और चारों तरफ उनके इश्क के चर्चे थे. इन खबरों ने डिपंल का दिल तोड़ दिया था. जिसके बाद डिंपल मुंबई पहुंची लेकिन अपनी ससुराल में कभी कदम नहीं रखा.
सनी देओल में डिंपल को मिला नया प्यार
राजेश खन्ना और डिंपल का रिश्ता टूट गया था, लेकिन बेटियों रिंकी और ट्विंकल के मोह ने उन्हें बांध रखा था, जिस कारण उन्होंने डिंपल को कभी तलाक नहीं दिया. पहली पत्नी को न छोड़ पाने के कारण टीना का दिल भी टूट गया और दोनों अलग हो गए. टीना ने राजेश खन्ना को हमेशा के छोड़ दिया. वहीं राजेश खन्ना के बाद डिंपल को सनी देओल में प्यार की एक उम्मीद दिखी. दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे, लेकिन दोनों एक न हो सके.
यह भी पढ़िएः Shilpa Shetty Birthday: 48 साल की उम्र भी बेहद हॉट है शिल्पा शेट्टी, बॉडी को ऐसे मेंटेन रखती हैं एक्ट्रेस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.