मुंबई: पिछले कुछ दिनों से टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanaka Tripathi) का नाम खबरों में बना हुआ है. पहले तो खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में शामिल होने को लेकर दिव्यांका चर्चा में बनी रही तो वहीं अब खबरें आ रही है कि एक्ट्रेस जल्द 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का किरदार निभाने वाली है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तमाम मीडिया रिपोर्टस की बाद दिव्यांका (Divyanaka Tripathi in TMKOC) ने इस खबर पर से पर्दा उठा दिया है. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में साफ कर दिया है कि वह दयाबेन का किरदार नहीं निभा रही हैं.


इसके साथ ही दिव्यांका ने यह भी बताया कि उनके पास तारक मेहता की टीम की तरफ से कभी भी जेठालाल की पत्नी दया बेन के किरदार के लिए किसी भी प्रकार का ऑफर नहीं आया है.


ये भी पढ़ें-इशिता बनने वाली थी प्रियंका चोपड़ा की भाभी, कहानी में आ गया था ट्विस्ट.



खतरों के खिलाड़ी में छाई रही है दिव्यांका
जल्द ही खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 (Khatron Ke Khiladi) कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा. हाल ही में खतरों के खिलाड़ी की पूरी टीम शूट करके केपटाउन से वापस मुंबई लौटी है. वहां पहुंचकर एक्ट्रेस ने अन्य प्रतिभागियों के साथ जमकर मस्ती की.



ये भी पढ़ें-मुंबई की सड़कों पर आधी रात साइकलिंग करती दिखी सनी लियोनी.


अच्छे स्क्रिप्ट की तलाश कर रहीं दिव्यांका
वहीं दिव्यांका ने यह भी बताया कि उन्हें कई शो के ऑफर आ रहे हैं लेकिन वह एक अच्छे स्क्रिप्ट की तलाश में है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि अगर उन्हें इस शो का ऑफर आता है तो इसके लिए वह काफी एक्साइटेड हैं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.