नई दिल्ली: दृश्यम फिल्म्स की फिल्म 'सिया' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. सिया के टीजर में दर्द है, क्रूरता और इंसाफ के लिए लड़ाई है. टीजर में हिंसा और बलात्कार की शिकार हुई एक लड़की की कहानी है. छोटे से शहर की लड़की जो सभी दिक्कतों का सामना करते हुए न्यान के लिए लड़ने का फैसला करती है और पुरुष प्रधान समाज के खिलाफ एक आंदोलन शुरू करती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'सिया' का ट्रेलर रिलीज हो गया है


निर्माता मनीष मुंद्रा के निर्देशन में यह पहली फिल्म है. फिल्म एक मानवीय कहानी है, जिसका उद्देश्य इस बात पर बहस छेड़ना है कि समाज अपनी महिलाओं से कैसा व्यवहार करता है.



टीजर दर्शकों को हिंसा और बलात्कार के अनगिनत पीड़ितों की क्रूरता और निराशा का अहसास कराता है. यह उस चौंकाने वाली उदासीनता पर भी प्रकाश डालता है, जो लोग बलात्कार के मामले में दिखाते हैं.


16 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म 


यह लोगों को हाथरस 2020 गैंगरेप और हत्या के मामले की भी याद दिलाता है, जहां एक दलित महिला से उच्च जाति के लोग बलात्कार करते हैं. इसमें 'मुक्काबाज' एक्टर विनीत कुमार सिंह और पूजा पांडे लीड रोल में नजर आएंगे. बता दें, फिल्म 16 सितंबर 2022 को देशभर में रिलीज होगी. 


फैंस हुए उत्साहित


बता दें कि निर्देशक मनीष मुंद्रा ने 'आंखों देखी', 'मसान' और 'न्यूटन' जैसी फिल्मों का निर्माण किया है. उन्होंने कहा, 'सिया' सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक आंदोलन है. एक आवाज है, जो उन पीड़ितों के शारीरिक और मानसिक पीड़ा को दर्शाता है. मसान और न्यूटन के निर्माता ²श्यम फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म एक छोटे शहर की लड़की की कहानी बताती है, जो सभी बाधाओं के बावजूद न्याय के लिए लड़ने का फैसला करती है.


ये भी पढ़ें- निक्की तंबोली ने बेडरूम में बढ़ाया पारा, शीशे के सामने दिए किलर पोज


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.