`सीतारामम` की `वीर जारा` से तुलना पर बोले दुलकर सलमान, शाहरुख खान से मिलान मेरी ही बेइज्जती है
Sita Ramam Success: सलमान दुलकर और मृणाल ठाकुर की फिल्म सीता रामम को काफी पसंद किया जा रहा है. एक इवेंट के दौरान जब सलमान दुल्कर की तुलना शाहरुख खान से की गई तो एक्टर ने कहा कि उनके साथ तुलना होना मतबल अपनी बेइज्जती करना है.
नई दिल्ली: Sita Ramam Success: मलयालम फिल्मों के स्टार दुलकर सलमान की फिल्म सीता रामम को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. 2 सितंबर को फिल्म को हिंदी भाषा में डब करके रिलीज किया गया है. बिना किसी प्रमोशन के फिल्म ने जबरदस्त सफलता हासिल की है. हाल ही में मुंबई में फिल्म की सफलता के बाद प्रेस कंफ्रेंस का आयोजन किया गया. इस इवेंट में सलमान और मृणाल ठाकुर समेत फिल्म स्टार कास्ट मौजूद थी. इस दौरान एक्टर की तुलना शाहरुख खान से की गई थी.
शाहरुख खान से की तुलना
फिल्म सीता रामम की कहानी ने कुछ लोगों को शाहरुख खान की फिल्म वीर जारा की याद दिलाई है. ऐसे में शाहरुख खान के संग तुलना के सवाल पर दुलकर ने कहा कि मैं शाहरुख खान का बड़ा फैन हूं. उनकी फिल्में मेरे लिए प्रेरणा है. वह न केवल बड़े स्टार बल्कि एक अच्छे इंसान भी है. वह महिलाओं का बहुत ही सम्मान करते हैं. शाहरुख खान एक ही हो सकते हैं. उनकी जगह कोई और नहीं ले सकता है. खुद से उनकी तुलना करने का मतलब है अपनी बेइज्जती कराना.
फिल्म रीमेक पर बोले सलमान
फिल्म सीता रामम को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं सीता रामम की कहानी ऐसे मोड़ पर खत्म होती है जहां लगता है कि इस फिल्म का सीक्वल या फिर रिमेक बनना चाहिए. इस सवाल पर सलमान कहते हैं कि मेरी फिल्म ही बल्कि ऐसी कोई भी फिल्म जो क्लासिक बन जाती हैं मुझे नहीं लगता है कि ऐसी फिल्मों का रीमेक या फिर सीक्वल बनाना चाहिए. कुछ फिल्में बन जाती है जिसें पर्दे पर दोबारा नहीं बना सकते हैं.
ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म
सलमान दुलकर की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होगी. फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो रिलीज किया जाएगा. सीता रामम 9 सितंबर को अमेजन पर रिलीज होगी.