नई दिल्ली: हरियाणा के टूरिज्म विबाग के तीन दिवसीय हिसार उत्सव में तब खलबली मच गई जब फ्लेमिंगों क्लब के हॉल में कुछ शरारती तत्वों ने हद पार कर दी. बता दें कि रात करीब 8 बजे पंजाबी सिंगर काका ने गाना शुरू किया ही था कि कुछ युवाओं ने हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया. उन्होंने सिंगर पर बोतलें फेंकनी शुरू कर दी.


कार्यक्रम करना पड़ा रद्द


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्लेमिंगों क्लेब के हॉल में कुछ युवा VIP गैलरी में घुस गए और वहां से उन्होंने सिंगर के ऊपर बोतलें फेंकनी शुरू कर दी. पुलिस कर्मचारियों की संख्या उस वक्त काफी कम थी. वो बेकाबू भीड़ पर कार्रवाई करने में असमर्थ थे ऐसे में पंजाबी सिंगर काका का प्रोग्राम निर्धारित समय से पहले ही बंद कर दिया.


फोड़े पटाखे


मौके का फायदा उठाकर हुड़दंगियों ने हॉल में ही पटाखे फोड़ना शुरू कर दिया. ऐसे में महिलाएं वहां फंस गई जिन्हें पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला. हुड़दंगियों पर लाठीचार्ज की गई. तीन-चार हुड़दंगियों को पुलिस ने पकड़ लिया और गाड़ी में बैठा लिया. हुड़दंगियों ने पुलिस की गाड़ी में बैठकर भी हंगामा किया.


उपद्रवियों की पहचान


जहां कार्यक्रम रात दस बजे तक चलने वाला था वहीं अफरा-तफरी के बीच जल्दी ही बंद कर दिया गया. इससे एक दिन पहले शनिवार को हुड़दंगियों ने अजय हुड्डा और रेणुका पंवार के प्रोग्राम के दौरान एंट्री को लेकर भी काफी बवाल मचाया था. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है. आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की भी बात की गई है. आयोजकों ने सारी घटना की वजह से हुई असुविधा को लेकर माफी भी मांगी है.


ये भी पढ़ें: World Mental Health Day: इन बॉलीवुड सितारों को थी दिमागी बीमारी, कुछ आज भी पागल खाने में हैं भर्ती


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.