Kumkum Bhagya Off Air: टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' पिछले करीब 10 सालों से घर-घर में दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. हालांकि, अब खबर आ रही है कि एकता कपूर के इस शो पर जल्द ही ताला लगने जा रहा है. इस खबर ने अब शो के दर्शकों का दिल तोड़ दिया है. ऐसे में हर कोई यह जानने के लिए बेताब है कि आखिर किस वजह से मेकर्स को अचानक यह फैसला लेना पड़ा. चलिए जानते हैं क्या है पूरा माजरा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनवरी, 2025 में टेलीकास्ट हो सकते हैं आखिरी एपिसोड


हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'कुमकुम भाग्य' के आखिरी कुछ एपिसोड्स जनवरी, 2025 में टेलीकास्ट किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि मुग्धा चापेकर और अबरार काजी के लीड रोल वाले इस शो की टीआरपी लगातार गिरती जा रही है.



पिछले कुछ महीनों  से शो काफी डाउन चला गया है. वहीं, इसकी कहानी भी अब लोगों को खास पसंद नहीं आ रही है.


आधिकारिक पुष्टि होना बाकी


ऐसे ही कुछ कारणों को देखते हुए मेकर्स ने इस शो को आखिरकार बंद करने का फैसला ले लिया है. अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी काफी वायरल हो रहा है, जिसमें इस बात को लेकर दावा किया जा रहा है कि शो जनवरी में बंद होने वाला है. हालांकि, फिलहाल इन खबरों को लेकर मेकर्स की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है.


2014 में शुरू हुआ था शो


बता दें कि 'कुमकुम भाग्य' का पहला एपिसोड 15 अप्रैल, 2014 को टेलीकास्ट किया गया था. एक दशक से भी ज्यादा चलने वाले इस शो ने शुरुआत में दर्शकों को काफी एंटरटेन किया. हालांकि, धीरे-धीरे वक्त के साथ इसकी कहानी कमजोर होने लगी और शो में नए कलाकारों की एंट्री होती गई. शो की कहानी सबसे पहले सृति झा और शब्बीर अहलूवालिया के साथ शुरू की गई थी.


ये भी पढ़ें- बरसों बाद गोविंदा ने कृष्णा अभिषेक को लगाया गले, पर भांजे की इस बात पर हो गए कान खड़े


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.