नई दिल्ली: मशहूर यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. उन पर सांप के जहर, जहरीले सांपों और रेव पार्टी का आयोजन करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. वहीं, इस मामले में 6 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. दूसरी ओर अब एल्विश यादव ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर इस मामले पर सफाई दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एल्विश ने कही ये बात


एल्विश ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि अगर इनमें एक 1 पर्सेंट भी सच्चाई होती है वह इसकी पूरी जिम्मेदारी ले लेंगे.



एल्विश ने वीडियो में कहा, 'मैं सुबह उठा. मैंने देखा कि कैसी-कैसी न्यूज फैल रही है मेरे खिलाफ. पूरे मीडिया में ये चीज हो रखी है, एल्विश यादव अरेस्ट हो गए, एल्विश यादव नशीले पदार्थों के साथ पकड़े गए... ये सारी चीजें जो मेरे खिलाफ फैल रही हैं, जितने भी आरोप मेरे ऊपर लगे हैं, सारे बेबुनियाद हैं. सारे फेक हैं, 1 पर्सेंट भी इनमें सच्चाई नहीं है.'


पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए तैयार


एल्विश ने आगे कहा, 'मैं पुलिस के साथ पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हूं, और मैं रिक्वेस्ट करूंगा यूपी पुलिस को, पूरे प्रशासन को, माननीय मुख्यमंत्री जी योगी आदित्यनाथ जी को कि मेरी एक पर्सेंट भी अगर इस चीज में इन्वॉल्वमेंट मिल जाती है तो मैं सारी जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं.'


मीडिया से किया अनुरोध


यूट्यूबर ने मीडिया ने अनुरोध करते हुए कहा, 'मीडिया से रिक्वेस्ट है कृपा करके जब तक आपके पास ठोस सबूत ना हो जाए, प्लीज मेरा नाम खराब ना करें. और ये जितने भी इल्जाम लगे हैं, इनसे मेरा कोई लेना-देना नहीं है, दूर-दूर तक. 100 मील तक मेरा कोई लेना देना नहीं है. अगर ये प्रूव होते हैं तो मैं जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं.'


ये भी पढ़ें- एल्विश यादव के खिलाफ दर्ज हुई FIR, नोएडा में सांप का जहर और विदेशाी लड़कियों संग पार्टी का बड़ा खुलासा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.