Emraan Hashmi ने बेटे के साथ शेयर किया इमोशनल पोस्ट, 10 साल पहले टुटा था दुखों का पहाड़
Emraan Hashmi: इमरान हाशमी टाइगर 3 के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बेटे के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अयान हाशमी के कैंसर डायग्नोसिस के दस साल पूरे होने पर दिल छू लेने वाली बातें लिखी हैं.
नई दिल्ली: Emraan Hashmi: इमरान हाश्मी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपनी शानदार एक्टिंग से उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. हाल ही में इमरान हाश्मी को टाइगर 3 में विलेन के किरदार में देखा गया था. एक्टर को लेकर ये भी खबरें हैं कि वो रेड 2 में भी नाजा आ सकते हैं. इसी बीच एक्टर ने बेटे के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. आइए जानते हैं पोस्ट में उन्होंने बेटे अयान के लिए क्या कुछ कहा है.
इमरान हाश्मी ने बेटे के लिए शेयर किया इमोशनल पोस्ट
इमरान हाश्मी के बेटे को 2014 में पहले स्टेज के कैंसर का पता चला था और 2019 में उन्होंने कैंसर ठीक होने के बात की थी. आज, 13 जनवरी को इमरान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बेटे के साथ कई तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया है. एक्टर ने अयान के कैंसर डायग्नोसिस के दस साल पूरे होने पर दिल छू लेने वाला नोट लिखा है.
इमरान ने बेटे अयान को बताया 'सुपरहीरो'
इमरान हाशमी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे अयान हाशमी के साथ तस्वीरें और एक वीडियो शेयर की है. एक तस्वीर में बाप-बेटे की क्युट जोड़ी एक साथ पोज देते दिख रही है. एक्टर ने कैप्शन में लिखा 'आज ही के दिन अयान के डायग्नोसिस को दस साल हो गए. हमारे जीवन का सबसे कठिन दौर, लेकिन विश्वास और आशा के साथ हमने इस पर काबू पा लिया. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने इस पर काबू पा लिया और मजबूती से खड़े हैं. आपका प्यार, प्राथनाओं और हमारे साथ खड़े रहने के लिए बहुत बहुत आभार. दूसरी पोस्ट में एक्टर ने लिखा, 'हमेशा कोई ऐसा व्यक्ति जिस पर मैं निर्भर रह सकता हूं. मेरा बेटा, मेरा दोस्त, मेरा सुपरहीरो- अयान.'
इमरान हाश्मी का वर्कफ्रंट
इमरान हाश्मी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्हें आखरी बारसलमान खान के साथ टाइगर 3 में देखा गया था. फिल्म रिलीज के बाद एक्टर की खूब तारीफ हुई थी. सूत्रों के हवाला से खबर आई है कि वो फरहान अख्तर की डॉन फ्रैंचाइजी में नजर आ सकते हैं, साथ हे रेड 2 के लिए उनका नाम सुनने में आ रहा है. हालांकि अभी न तो मेकर्स की तरफ से न ही एक्टर की तरफ से कोई ऑफिशियल सुचना सामने आई है.
इसे भी पढ़ें- Ira-Nupur Wedding Reception: आयरा खान के वेडिंग रिसेप्शन में जया बच्चन की पैप से फिर हुई अनबन, ये सितारे भी आए नजर