नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) बेशक कम ही फिल्मों का हिस्सा बनी हैं, लेकिन उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपने लिए एक जगह जरूर हासिल कर ली है. वह पिछले कुछ वक्त से बड़े पर्दे से दूर हैं. फिलहाल वह अपने परिवार और अन्य प्रोजेक्ट्स में काफी व्यस्त चल रही हैं. हालांकि, इस कारण उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है. बल्कि कुछ वक्त से उनके चाहने वालों की लिस्ट सोशल मीडिया पर और लंबी हो गई है, जिसकी एक खास वजह है ईशा का बोल्ड अवतार.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फैंस से रूबरू होती रहती हैं ईशा 


ईशा अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. लगभग हर दिन फैंस को उनका नया अवतार देखने को मिल जाता है.


ईशा अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर कर फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं. एक बार फिर से ऐसा ही नजारा देखने को मिला है. उनका इंस्टा पेज देखा जाए को हर फोटो में वह अपनी सिजलिंग अदाओं से कहर ढा रही हैं. 


ईशा ने शेयर किया लेटेस्ट लुक 


अब फिर से ईशा ने अपना नया लुक फैंस के साथ शेयर किया है. यहां उन्हें ब्राउन कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहने देखा जा सकता है.



लुक को कंप्लीट करने के लिए ईशा ने न्यूड मेकअप किया है और हाई पोनीटेल बनाई है. इन तस्वीरों में ईशा गुप्ता उंगलियों में गोल्ड रिंग्स और हूप ईयररिंग्स के साथ पार्टी-रेडी लुक में दिखाई दे रही हैं. 


बोल्डनेस देख बेकाबू हुए फैंस


यहां उन्होंने इतनी बोल्ड अदाएं दिखाई हैं कि लोग उन पर से नजरें ही नहीं हटा पा रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर सिर्फ एक ही तस्वीर शेयर की है, लेकिन उनकी अदाएं किसी को भी मदहोश करने के लिए काफी हैं.



लोगों ने उनकी तारीफें करते हुए खूब कमेंट्स किए हैं. 36 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस ने खुद को काफी फिट रखा हुआ है.


इन फिल्मों में दिखेंगी ईशा


ईशा के वर्क फ्रंट की बात करें तो काफी वक्त से वह अपनी अगली फिल्म 'देसी मैजिक' को लेकर चर्चा हैं. इसके अलावा उन्हें 'हेरा फेरी 3' में भी देखा जा सकता है. लंबे वक्त से फैंस उन्हें पर्दे पर फिर से देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.


ये भी पढे़ं- फोटोशूट के लिए जैकलीन फर्नांडीस ने पहनी इतनी रिवीलिंग ड्रेस, सीढ़ियों पर बैठ दिए ऐसे पोज


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.