नई दिल्ली: The Legend of Maula Jatt : फवाद खान (Fawad Khan)  और माहिरा खान (Mahira khan) स्टारर फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' (The Legend Of Maula Jatt ) पाकिस्तानी सिनेमा की अब तक की सबसे सफल फिल्म है. पाकिस्तानी सिनेमा के इतिहास में फिल्म ने अपने नाम कई रिकॉर्ड कर लिए हैं. फिल्म ने न केवल पाकिस्तानी बॉक्स ऑफिस पर बल्कि विदेशी धरती पर भी कमाई के झंडे गाड़ दिए हैं. फवाद की इस फिल्म को देश के साथ-साथ विदेश में भी बहुत प्यार मिल रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रिटेन में मचाई धूम


पाकिस्तानी सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फिल्म मानी जाने वाली 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' को रिलीज हुए कई हफ्ते हो चुके हैं.  रिलीज के इतने दिन बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ कमाई कर रही है.पहले ही अपनी कमाई के कारण रिकॉर्ड्स बना चुकी इस फिल्म ने एक और रिकॉर्ड कायम कर लिया है. 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' पिछले 4 सालों में ब्रिटेन के बॉक्स ऑफिस पर भारतीय उपमहाद्वीप की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.


कमाई के तोड़े रिकॉर्ड


ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार 'मौला जाट' ने अपने पांचवें वीकएंड में 11.5 मिलियन रुपये की कमाई की है. अभी भी सिनेमाघरों में 54.6 प्रतिशत लोग इस फिल्म को देखने जा रहे हैं.



इसकी वजह से फिल्म की कमाई 340 मिलियन रुपये हो गई है, जो इस साल रिलीज हुई भारतीय फिल्म 'पोन्नियन सेलवन' की हुई कमाई से ज्यादा है. 


सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पंजाबी फिल्म बनी


'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पंजाबी फिल्म बन गई है. फिल्म के इंस्टाग्राम अकाउंट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज होने के चार हफ्तों के भीतर ही दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 7.8 मिलियन डॉलर यानी 1.7 बिलियन रुपये कमा लिए थे.  फिल्म ने बॉलीवुड फिल्मों की तुलना में कम स्क्रीन काउंट होने के बावजूद यूके बॉक्स ऑफिस पर राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन की फिल्म 'आरआरआर' को भी पीछे छोड़ दिया है.


ये भी पढ़ें- Bigg Boss 16: घरवालों ने अर्चना गौतम की नींद की हराम, गुस्से में बोलीं - 'भौंकते रहो...'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.