Sanjay Dutt से दूरियों ने खत्म किया इस डायरेक्टर का करियर? सालों बाद निर्देशक ने खोला राज
Sanjay Dutt: बॉलीवुड को शानदार फिल्में देने वाले डायरेक्टर संजय गुप्ता ने संजय दत्त के साथ कई सारी फिल्मों में काम किया है. दोनों में खासी दोस्ती भी देखने को मिली. मगर, 2000 में दोनों के बीच दरार पड़ गई और दोनों ने साथ काम करना बंद कर दिया. संजय गुप्ता ने सालों बाद संजय दत्त से हुए झगड़े के दिनों को याद किया है.
नई दिल्ली: Sanjay Dutt: डायरेक्टर संजय गुप्ता और एक्टर संजय दत्त ने 'कांटे', 'जिंदा' और 'प्लान' जैसी शानदार फिल्मों में साथ काम किया है. संजय गुप्ता ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत संजय दत्त के साथ 1994 में आई फिल्म 'आतिश' से की. दोनों की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब दोनों की यारी दुश्मनी में बदल गई. आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण.
करियर की शुरुआत से ही थे साथ
संजय दत्त और संजय गुप्ता ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों में खासी दोस्ती भी देखने को मिली. डायरेक्टर-एक्टर की इस जोड़ी ने 1990 से 2000 तक खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी. मगर, 2000 में दोनों की देस्ती में दरार पड़ गई. दरार पड़ने के बाद दोनों ने एक दूसरे के साथ काम करना बंद कर दिया.
आसपास के लोगों के कारण बढीं दूरियां
संजय गुप्ता ने संजय दत्त के साथ बढ़ी दूरियों पर कहा, 'हमारे बीच जो कुछ भी हुआ, मेरे ख्याल से वह हमारे आसपास के लोगों की वजह से हुआ. हमारे आसपास ऐसे लोग रहे जिन्होंने बहुत ज्यादा गलतफहमियां पैदा कीं. हमने चार साल तक एक-दूसरे से बात नहीं कीं. लेकिन, इस दौरान हमने एक-दूसरे के बारे में कुछ गलत नहीं कहा.'
संजय गुप्ता के करियर पर पड़ा असर
संजय गुप्ता ने ये भी दावा किया कि उनके पास सालों तक कोई काम नहीं रहा. उनके करियर पर इस घटना का काफी बुरा असर पड़ा था. उन्होंने कहा, इंडस्ट्री में लोगों ने उनसे बात करनी बंद कर दी थी. कोई भी उनका फोन नहीं उठता था, अगर कोई बात करता भी तो कहता कि संजय दत्त ने कहा कि उनके साथ काम मत करो और संजय दत्त ने कभी ऐसा कहा नहीं था...मैं इस पूरी घटना से बहुत आहत हुआ.'
अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर खत्म हुईं दूरियां
संजय गुप्ता ने आगे बताया कि वो एक बार अमिताभ बच्चन की बर्थडे पार्टी अटेंड करने पहुंचे थे जहां पर संजय दत्त भी शामिल हुए थे. पार्टी के दौरान संजय दत्त ने उन्हें बुलाया और दोनों एक दूसरे के गले लगकर खूब रोए थे. संजय गुप्ता ने आगे बोला कि इसके बाद हमने एक नियम बनाया कि हम कभी साथ में पिएंगे नहीं और साथ में काम भी नहीं करेंगे. डायरेक्टर ने अंत में कहा, 'उस समय, मैंने फैसला लिया और कहा कि हम दो चीजें साथ में नहीं करेंगे. साथ बैठकर पिएंगे नहीं और काम नहीं करेंगे. फिलहाल हम दोनों ही अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में हैं.'
ये भी पढ़ें- Shaitaan Teaser OUT: 'मैं नरक के नौ चक्रों पर शासन करता हूं', जबरदस्त है अजय देवगन की 'शैतान' का टीजर