नई दिल्ली:Radhika Madan Birthday: टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाली राधिका मदान का आज जन्मदिन है. इस खास मौके पर चलिए हम आपको राधिका मदान से जुड़ी एक रोचक स्टोरी से रूबरू कराते हैं. राधिका का टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक का सफर काफी संघर्षपूर्ण रहा है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीवी से किया डेब्यू


राधिका मदान ने छोटे पर्दे के मशहूर शो 'मेरी आशिकी तुम से ही' नाम के शो से अपनी एक्टिंग करियर को शुरू किया था. इस शो के राधिका मदान घर-घर पॉपुलर हो गई थीं. इसके बाद राधिका ने बॉलीवुड की तरफ अपने कदम बढ़ाए. साल 2018 में राधिका मदान ने डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा से हिंदी सिनेमा में कदम रखा. 5 साल के फिल्मी करियर के एक्ट्रेस ने 'सिद्धत, कुत्ते, मर्द को दर्द नहीं होता, अंग्रेजी मीडिय और मोनिका ओह माय डार्लिंग' जैसी फिल्में की.


टीवी शोज को लेकर दिया बयान


अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली राधिका ने छोटे पर्दे को लेकर बड़ा विवादित बयान दे दिया था.  फिल्म 'कुत्ते' की प्रमोशन के दौरान राधिका ने कुछ ऐसा की टीवी हस्तियां उनके विरोध में बोलने लगीं थी. यहां तक की एकता कपूर ने तो उन्हें काफी कुछ कहा भी था.


क्या बोली थीं एक्ट्रेस


फिल्म 'कुत्ते' के प्रमोशन के दौरान राधिका ने कहा था कि- 'टीवी इंडस्ट्री में 40-50 घंटे लगातार काम करना पड़ता है, जोकि काफी हैक्टिक हो जाता है. स्क्रिप्ट के बारे में पूछे जाने पर कहते हैं कि आप सेट पर चलो गरमा-गरमा स्क्रिप्ट आ रही है. डायरेक्टर लास्ट समय में चीजें चेंज कर देते हैं.'


ये भी पढ़ें- Anushka Sharma Birthday: जर्नलिस्ट बनना चाहती थीं अनुष्का शर्मा, फिर ऐसे एक्ट्रेस की शाहरुख खान संग बनी जोड़ी 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप