नई दिल्ली:Kissa-E-Feroz Khan: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर फिरोज खान का फिल्म इंडस्ट्री में जलवा था. वह अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते थे. उन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट फिल्म और किरदार दिया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान वेलकम फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी फिरोज खान को याद करते हुए हैरान कर देने वाला किस्सा बतायाय


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'वेलकम' फिल्म करने का नहीं था मन


अनीस बज्मी बताया कि 'मैं 'वेलकम' फिल्म बना रहा था. मेरे यही सोच रहा था कि फिल्म में  'उदय शेट्टी' और 'मजनू शेट्टी' के बॉस का अगर कोई किरदार निभा सकता है, तो वे केवल फिरोज खान हो सकते हैं. मैंने जब फिरोज साहब को इस फिल्म का नरेशन दिया, तो किरदार को सुनकर वे एक्साइटेड नहीं हुए. लेकिन मैंने उन्हें किसी तरह राजी कर लिया था.'


किसी को कैंसर की भनक नहीं लगने दी 


अनीस बज्मी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, 'जब भी फिरोज साहब सेट पर आते थे, उनमें एक अलग सा एक्साइटमेंट देखने को मिलता था. हम में से किसी को भी उन्होंने कभी पता नहीं चलने दिया कि वे कैंसर से जूझ रहे हैं. उन्होंने किसी को भी दर्द का अंदाजा नहीं लगने दिया था. उनके साथ काम करके मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला था. फिरोज खान जैसा इंसान और एक्टर होना आज के दौर में मुश्किल है.' 


कैंसर से हुआ था निधन 


फिरोज खान ने साल 2009 में दुनिया को अलविदा कह दिया था. अनीस बज्मी ने बताया कि 'जब मैं 'नो एंट्री' के टाइम उनके घर डिनर के लिए गया था, तब मैंने उन्हें उनके कई डायलॉग सुनाए थे. डायलॉग सुनकर वह खुश हुए और बोले अनीस तुम्हें ये सब याद है. तब मैंने उनसे कहा था कि आपने इतना अच्छा काम किया है की याद रहना लाजमी है.


ये भी पढ़ें- Kiss-E-Sanjeev Kumar: एक नहीं 4 हसीनाओं से संजीव कुमार ने की थी टूटकर मोहब्बत, फिर भी न बसा सके थे घर, अपनी मौत की कर दी थी भविष्यवाणी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप