FlipKart ने उड़ाया सुशांत सिंह राजपूत के डिप्रेशन का मजाक, भड़क उठे फैंस
सुशांत सिंह राजपूत के फैंस एक बार फिर भड़क उठे हैं. फ्लिपकार्ट ने हरकत ही ऐसी की है. उन पर लगातार फैंस माफी मांगने का दबाव डाल रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी इसे बायकॉट करने के ट्वीट आ रहे हैं. लोग फ्लिपकार्ट को माफी मांगने के लिए कह रहे हैं.
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद एक बाद एक कई तरह का मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में फैंस एक बार फिर भड़क उठे हैं. पहले बॉलीवुड फिल्मों को बायकॉट करने के लिए, नेपोटिज्म के खिलाफ खड़े होना फैंस के लिए सबसे जरूरी था. वहीं सभी अप फ्लिपकार्ट (Flipkart) के पीछे पड़ गए हैं. सोशल मीडिया पर भी इसे बायकॉट करने के ट्वीट आ रहे हैं.
बायकॉट फ्लिपकार्ट क्यों?
फिल्पकार्ट ने सुशांत को लेकर एक बहुत ही ओछी हरकत कर दी है. दरअसल इसने अपनी वेबसाइट पर टी शर्ट की वाइड रेंज शेयर की. इन टी शर्ट पर सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीरें लगी थीं और तस्वीरों के नीचे लिखा- 'Depression like drowning'. सुशांत के डिप्रेशन के साथ ऐसा मजाक देख लोगों को बेहद बुरा लगा.
फैंस हुए आग बबूला
फैंस ने जैसे ही वेबसाइट पर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में लिखी ऐसी बाते टी शर्ट पर देखी, सब भड़क उठे. सबने उनकी इस चीप मार्केटिंग की हरकत पर मुंहतोड़ जबाव देना शुरू कर दिया. लोग उसे ट्रोल कर बायकॉट करने की बात करने लगे. फ्लिपकार्ट को माफी मांगने के लिए भी कहा जा रहा है.
फैंस ने कह दी ये बात
एक फैन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्पकार्ट के उस प्रोडक्ट की तस्वीर शेयर की साथ ही लिखा, 'अभी तक देश सुशांत की मौत से उभरा भी नहीं, हम न्याय के लिए आज भी आवाज उठाते रहेंगे. इस घिनोने काम के लिए फ्लिपकार्ट को शर्म आनी चाहिए. उन्हें सबके सामने आकर माफी मांगनी चाहिए. ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होनी चाहिए.'
फ्लिपकार्ट ने इस पर अभी तक किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. वहीं फैंस लगातार इसके विरोध में जुट गए हैं.
ये भी पढ़ें: रश्मिका मंदाना की क्यूटनेस से हो जाएगा प्यार, एक्सप्रेशन्स ने बढ़ाई दिलों की धड़कनें
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.