नई दिल्ली: Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein Spoiler: टीवी का पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. शो में आप देखेंगे की एक तरफ विराट सत्या की जान लेने की कोशिश करेगा. दूसरी तरफ चव्हान परिवार में एक और तूफान दस्तक देगा, जिससे भवानी के परिवार में और दरार आएगी. सत्या के घर भवानी तमाशा करने पहुंचेगी. वहीं अंबा बेटे के खातिर शादी के लिए हां भी कह देगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सत्या के घर पहुंचेगी भवानी


'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सई अपनी बेटी को लेकर चव्हाण निवास छोड़कर हमेशा के लिए चली जाती है. ऐसे में भवानी डिसाइड करती है कि वह सत्या के घर जाएगी और उसके परिवार से बात करेगी. वह सत्या के परिवार से इस शादी को रोकने के लिए कहेगी.  भवानी सत्या के परिवार को भड़काती नजर आने वाली है. वह उसके परिवार को बताएगी कि विराट अभी भी सई से प्यार करता है.


भवानी को सत्या देगा करारा जवाब


शो में आप देखेंगे की भवानी, सत्या पर उसके परिवार के सामने कई आरोप लगाती दिखेगी. तभी वहां सत्या आ जाएगा. वह भवानी से सवाल करता है कि जरा मुझे भी बताइए कि मैं कैसे सई का घर तोड़ रहा हूं, जबकि वह और विराट अलग रहते हैं.



सत्या पूरे परिवार के सामने भवानी को समझाता है कि वह कितनी भी कोशिश कर लें सई कभी भी विराट से शादी नहीं करेगी, क्योंकि वह किसी दूसरे का घर नहीं तोड़ेगी. इतना ही नहीं वह भवानी को शादी में इनवाइट भी करेगा.


सई के घर अंबा की एंट्री


आने वाले ऐपिसोड में दर्शकों का खूब मनोरंजन होने वाला है. एक तरफ भवानी सत्या के घर पहुंचेगी तो वहीं अंबा सई के घर आधमकेगी. अंबा सई को बताती है कि सत्या एक नाचने वाली का बेटा है और नाजायज औलाद है. इस पर सई अंबा को कहती नजर आएगी की लावणी डांस एक कला है और नाजायज बात रही तो इसमें सत्या का क्या कसूर है. सई अंबा से कहती है कि अगर उन्हें इस शादी से परेशानी है तो वह शादी नहीं करेगी, क्योंकि वह किसी का दिल नहीं दुखाना चाहती है.


ये भी पढ़ें- Alia Bhatt on Raha: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बेटी राहा का इस कारण चेहरा नहीं कर रहे रिवील, एक्ट्रेस ने बताई वजह


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.