नई दिल्ली: Ghum Hai Kisike Pyar Main Spoiler: स्टार प्लस का सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने अपने दिलचस्प और मजेदार प्लॉट के साथ दर्शकों का खूब ध्यान खींचा है. शो में दिखाए गए ट्विस्ट एंड टर्न्स और हाई ऑक्टेन ड्रामा ने दर्शकों को उनकी टेलीविजन से चिपके रहने पर मजबूर कर दिया. अब शो का करेंट ट्रैक सईं, विराट और सत्या के इर्द-गिर्द घूम रहा है. हाल ही में प्रसारित प्रोमो के मुताबिक दर्शकों को शो में हंगामा देखने को मिलने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रोमो हुआ रिलीज


हाल में ही मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सई और विराट दूल्हा और दुल्हन के रूप में दिखाई देते हैं. वहीं सई कड़ा फैसला लेने की बात करती है. बताया जा रहा है कि शो में सई ने सत्या के साथ शादी कर ली है और विराट के साथ संबंध तोड़ने के लिए तैयार है.लेकिन सवाल यह है कि क्या सई अपने प्यार विराट को छोड़कर सत्या से शादी करेगी? क्या साई वाकई आगे बढ़ने और नए प्यार को मौका देने के लिए तैयार है?


हर्षद ने खोला राज


इस सीरियल में सत्या की भूमिका निभाने वाले हर्षद अरोड़ा ने इस नए ट्विस्ट के बारे में बात करते हुए कहा, "यह एक दिलचस्प ट्रैक है जिसे दर्शक शो में देखने जा रहे हैं.



यह देखना दिलचस्प होगा कि सईं, विराट और सत्या में से किसे चुनती है.दर्शक इस नए मोड़ के लिए काफी एक्साइटेड हैं. वह आने वाले इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.'


क्या बोले हर्षद


एक्टर ने कहा कि 'सईं प्यार को दूसरा मौका देने के लिए तैयार है लेकिन क्या वह अपने अतीत को पीछे छोड़कर अपने आज को एक मौका देगी और आने वाले समय में शो में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने मिलने वाला है. सत्या, सई के लिए एक सपोर्ट सिस्टम बनने जा रहा है और उसे मुश्किल समय से निकलने में मदद करेगा.' यह शो स्टार प्लस पर सोमवार से रविवार रात 8 बजे प्रसारित होता है.


इसे भी पढ़ें:  Sheezan Khan को आई Tunisha Sharma की याद, दिल की बात लिख बयां किया दर्द


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.