Arti Singh Wedding: अटकलों के बीच भांजी की शादी अटेंड करने पहुंचे गोविंदा, शादी की तस्वीर आई सामने
Arti Singh Wedding: आरती सिंह और दीपक चौहान सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए हैं. नए नवेले जोड़े की पहली तस्वीर सामने आ गई है. भांजी को आशीर्वाद देने मामा गोविंदा भी शादी में शामिल हुए जिसका वीडियो हर तरफ शेयर किया जा रहा है.
नई दिल्ली: Arti Singh Wedding: आरती सिंह ने दीपक चौहान संग शादी के बंधन में बंध गईं हैं. साथ ही कपल की पहली तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. लाल जोड़े में आरती सिंह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. शादी के जोड़े में आरती सिंह बेहद प्यारी काग रही हैं. साथ भांजी की शादी में चार चांद लगाने मामा गोविंदा भी शामिल हुए हैं जिसकी फैंस को कम ही उम्मीद थी
दुल्हन बनकर खूबसूरत लगीं आरती सिंह
वहीं आरती सिंह की शादी के मौके पर एक तरफ जहां भाई कृष्णा अभिषेक और भाभी कश्मीरा शाह बेहद खुश हैं, वहीं दोनों आरती की विदाई को लेकर इमोशनल भी हैं. सामने आई वीडियो में भाभी कश्मीरा कहती दिख रही हैं कि हमें आज ऐसा लग रहा है कि हमारा बच्चा बड़ा हो गया है और आज उसका लाइफ का नया चैप्टर शुरू होने वाला है. इस मौके पर भाई कृष्णा अभिषेक ने कहा- 'आज आरती की विदाई होगी मेरे लिए बहुत इमोशनल मोमेंट है.'
मामा गोविंदा ने लगाए शादी में चार चांद
बता दें कि एक तरफ जहां खबरें थी कि भांजी की शादी में मामा शामिल नहीं होंगे, क्योंकि अभिनेता किसी की प्री-वेडिंग फंक्शन में नजर नहीं आए थे, लेकिन शादी में आकर उन्होंने फैल रही अफवाहों का खंडन कर दिया। अभिनेता अपनी भांजी आरती सिंह और उनके दूल्हे राजा दीपक चौहान को आशीर्वाद देने पहुंचे.
खुशी और मुस्कराहट के साथ भांजी को दिया आशीर्वाद
शादी से जुड़ा गोविंदा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में गोविंदा के चेहरे पर भांजी की शादी की खुशी साफ-साफ देखने को मिली. इस दौरान एक्टर से मीडिया ने कैमरे में पोज देने को भी कहा. इस पर मामा गोविंदा ने कहा कि वह बाहर वापस आकर देंगे. अभी के लिए उन्होंने अंदर जाना होगा. इस मौके पर अभिनेता ऑल ब्लैक लुक में नजर आए.
ये भी पढ़ें- Salman khan के घर पर हुई फायरिंग में मुंबई क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी कामयाबी, पंजाब से हुई दो की गिरफ्तारी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐ