Bharti Singh की ज्यादा कमाई के चलते ट्रोल हुए हर्ष लिंबाचिया, करारा जवाब देकर सबकी बोलती की बंद
Haarsh Limbachiyaa On Bharti Singh income: राइटर एंड होस्ट हर्ष लिंबाचिया को कई बार भारती सिंह की इनकम के कारण ट्रोल किया जाता है. हाल में ही उन्होंने ने बताया कि पत्नी भारती सिंह की ज्यादा कमाई पर उन्हें कैसा लगता है. हर्ष का रिक्शन जान आप उनके फैन हो जाएंगे.
नई दिल्ली: Haarsh Limbachiyaa On Bharti Singh income: भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ग्लैमर वर्ल्ड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. मस्ती-मजाक हो या फिर एक दूसरे का साथ देना हो, दोनों हमेशा साथ खड़े होकर कपल गोल्स देने का कोई मैका जाने नहीं देते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी प्यार भरी केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती है, लेकिन हर्ष लिंबाचिया का हालिया स्टेटमेंट उनके फैंस का दिल जीत रहा है. जब उन्होंने भारती की तारीफ के पुल बांधे.
लोग करते हैं कंपेयर
कॉमेडियन भारती सिंह ने कई टीवी शोज में कॉमेडी की है. वहीं कई शोज को होस्ट भी किया हैं. वहीं, हर्ष होस्ट होने के साथ कमाल के राइटर भी हैं. बैक स्टेज हर्ष ने बहुत बेहतरीन काम किया है, लेकिन भारती की पॉपुलैरिटी के आगे वह बहुत पीछे हैं. भारती कमाई के मामले में उनसे काफी आगे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हर्ष ने इसी बारे में हाल में बात करते हुए बताया कि उन्होंने कैसा लगा है, जब बीवी घर पर उनसे ज्यादा पैसे कमाकर लाती है.
क्या बोले हर्ष?
हर्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'तो क्या हुआ अगर मेरी पत्नी मुझसे ज्यादा पैसा घर लाती है? मैं बहुत लकी महसूस करता हूं कि मेरी पत्नी अपनी लाइफ में अच्छा कर रही है. मुझे उन लोगों पर हंसी और तरस आता है, जिन्हें मुझसे ज्यादा उनकी कमाई या फिर पॉपुलैरिटी से प्रॉब्लम है. ऐसे लोग बहुत कम हैं,
जिन्हें अपनी वाइफ की पॉपुलैरिटी से खुशी होती है. हम साथ में बहुत में खुश है. कौन क्या सोचता है मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है.'
बेटे के आने से बदली लाइफ
हर्ष लिंबाचिया ने बताया कि कैसे गोला यानी लक्ष्य के जन्म के बाद उनकी और उनकी पत्नी भारती सिंह की लाइफ बदल गई है. हर्ष ने कहा, 'यह एहसास दुनिया से परे है. हमारी लाइफ बदल गई है, खासकर मेरे लिए. अब मैं ज्यादा प्लानिंग करता हूं और ज्यादा गंभीर हो गया हूं. यहां तक कि मेरी राइटिंग में भी बदलाव आया है.'
इसे भी पढ़ें: असली और नकली जूते को नहीं पहचान पाईं Kareena Kapoor, शू-शेप केक देख चकराया सिर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.