YRKKH: शो की गिरती TRP पर हर्षद चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी, एक्टर बोले- `किसी शो की TRP ला....`
YRKKH: ये रिश्ता क्या कहलाता है` फेम हर्षद चोपड़ा उर्फ अभिमन्यु ने मेकर राजन शाही के साथ अपने मतभेद की अफवाहों के बारे में खुलासा किया है. वहीं हर्षद चोपड़ा ने `ये रिश्ता क्या कहलाता है` की गिरती टीआरपी को लेकर भी बता की है.
नई दिल्ली: YRKKH: हर्षद चोपड़ा को शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में देखा गया था. राजन शाही का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी की दुनिया का पॉपुलर शो है. शो लंबे समय से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. कुछ समय पहले ही शो में लीप आया है. लीप के बाद शो में चौथी जेनरेशन की स्टोरी लाइन दिखाई जा रही है. शो में पहले हर्षद चोपड़ा लीड रोल में थे. वो अभिमन्यू का किरदार निभा रहे थे. उन्हें अब शो छोड़ दिया है.
क्या बोले हर्षद चोपड़ा
ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिमन्यु का किरदार निभाने वाले एक्टर हर्षद चोपड़ा एक अवार्ड फंक्शन के दौरान मीडिया से बातचीत के लिए सामने आए. मीडिया से बातचीत में उनसे पूछा गया कि क्या उनके शो छोड़ने की वजह से शो की TRP गिर रही है? जिसपर एक्टर ने कहा, एक्टर से TRP का कोई लेना देना नहीं होता है. कुछ समय दीजिए. सीरियल के एक्टर्स काफी अच्छे हैं. एक्टर्स किसी शो की TRP न ला सकते हैं ना ले जा सकते हैं.'
मेकर्स ने इसलिए खत्म किया हर्षद चोपड़ा का रोल
हर्षद चोपड़ा उर्फ अभिमन्यु के शो छोड़ने के बाद ऐसा कहा गया कि राजन शाही ने तीसरी पीढ़ी को इसलिए इतनी जल्दी खत्म कर दिया क्योंकि उन्हें हर्षद से दिक्कत थी. बाद में राजन शाही का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें एक्टर के बारे में उन्होंने बात की. इससे फैंस को यकीन हो गया कि उनके बीच कुछ मसला है. इस पर फैंस ने राजन शाही को ट्रोल किया क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि हर्षद इतनी जल्दी शो से बाहर हो. अब हर्षद ने आखिरकार राजन शाही के साथ अनबन की अफवाहों पर पहली बार खुलकर रिएक्ट किया है.