हिना खान ने अलमारी में बैठ करवाया फोटोशूट, इस तरह दिखाई बोल्डनेस
हिना खान (Hina Khan) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह हमेशा की तरह बेहद बोल्ड दिख रही हैं.
नई दिल्ली: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई हैं. फैंस के साथ-साथ तमाम यूजर्स उन्हें पर्दे पर देखने के लिए बेकरार रहते हैं. उन्होंने अपनी जबरदस्त अदाकारी से तो दर्शकों का दिल जीता ही है. साथ ही लोग उनके स्टाइलिश अंदाज के भी दीवाने रहते हैं.
हिना ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली हिना फिर से लेटेस्ट फोटोशूट के कारण सुर्खियों में आ गई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह हमेशा की तरह बेहद बोल्ड दिख रही हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हिना ग्रीन और येलो कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं.
फोटोशूट के लिए अब वॉडरोब में बैठ गईं हिना
हिना ने एक साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अलग-अलग अंदाज में पोज देती दिखाई दे रही हैं. हालांकि वह जिस तरह का पोज दे रही हैं उसे देखकर फैंस उन्हें गिरगिट बोल रहे हैं. दरअसल, इस बार हिना फोटोशूट के लिए वॉडरोब में बैठ गई हैं. वह कभी लेट कर तो कभी बैठकर दिलकश अदाएं दिखा रही हैं.
इस तरह किया लुक को कंप्लीट
येलो हाई हील्स, लाइट मेकअप और ईयररिंग्स के साथ हिना ने अपने लुक को कंप्लीट किया है. उन्होंने बालों की पोनी टेल कर रखी है. तस्वीरें शेयर करते हुए हिना ने कैप्शन में लिखा, 'पागल के साथ डील करते वक्त सबसे अच्छा तरीका है समझदार होने का ढोंग करना.' फैंस के अलावा तमाम यूजर्स एक्ट्रेस के इस लुक पर कमेंट कर रिएक्शन दे रहे हैं.
कोरोना वायरस से जूझ रहा है हिना का परिवार
एक्ट्रेस की फोटोज पर फैंस कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. तस्वीरों को अब तक हजारों लाइक मिल चुके हैं. यहां उनके चाहने वाले उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. बता दें कि इस समय हिना का पूरा परिवार कोरोना वायरस से संकम्रित है. हालांकि एक्ट्रेस की रिपोर्ट निगेटिव है.
ये भी पढे़ं- मालदीव में बोल्ड हुईं सनी लियोन, इस अवतार को देख उड़े फैंस के होश
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.