Hina Khan Birthday: टीवी से कांन्स तक का शानदार सफर, करीना कपूर से लेती हैं फैशन टिप्स
Hina Khan Birthday: साल 2009 में टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले फेमस डेली शोप ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से हर घर में अपने जबरदस्त पहचान बनाने वाली हिना खान आज किसी पहचान की मौहताज नहीं है. आज एक्ट्रेस अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 2 अक्टूबर 1987 को श्रीनगर में हुआ था. एक्ट्रेस कई रियलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 13’में भी नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा हिना खान के फिल्मी सफर की शुरुआत भी हो चुकी हैं और एक्ट्रेस कांन्स फिल्म फैस्टीवल में भी डेब्यू कर चुंकी हैं.
नई दिल्ली: Hina Khan Birthday: हिना खान टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. हिना को लोग एक्टिंग के लिए तो जानते ही हैं साथ ही एक्ट्रेस अपने फैशन स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं. हिना के बारे में ये भी कहा जाता है कि एक्ट्रेस करीना कपूर की बहुत बड़ी फैंन हैं, करीना खुद बॉलीवुड बी टाउन की हॉट डीवा हैं. हिना खान फैशन के मामले में करीना कपूर को फॉलो करती हैं.
टीवी की करीना कपूर
हिना खान किसी फैशनिस्टा से कम नहीं हैं. हिना छोटे पर्दे की स्टाइलिश एक्ट्रेस की लिस्ट में टॉप नंबर पर आती हैं. अपने फैशन को लेकर एक्ट्रेस काफी अपडेटड रहती हैं. एक बार हिना खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि विकास गुप्ता उनको टीवी की करीना कपूर कहते हैं. दरअसल, बिग बॉस के दौरान विकास ने हिना खान को कहा था कि तुम 'कभी खुशी कभी गम' की पू बताया था. उन्होंने ऐसा इसलिए कहा था क्योंकि हीना खान भी पू की तरह अलग-अलग तरह के कपड़े पहनती हैं और कभी कपड़े रिपीट नहीं करती हैं. वहीं बात करें अगर करीना कपूर की तो वो भी अपने खास स्टाइल और डिजाइन के लिए हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं.
हिना खान मेकअप
हिना खान अपने लुक से हर किसी को इंप्रेस कर लेती हैं. हिना करीना कपूर के मेकअप और स्टाइल से काफी इंस्पायर भी रहती हैं. अक्सर एक्ट्रेस करीना कपूर के मेकअप और स्टाइल को फॉलो करती हुई नजर आती हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर उनके लुक को करीना के लुक से तुलना की जाती है. एक्ट्रेस ने कई फैशन शोज में करीना से मिलते जुलते लुक को अडॉप्ट किया है. उनके लुक को कई बार करीना के लुक के साथ कम्पेयर किया जाता है. हिना खान अपने लुक से हर किसी को इंप्रेस कर ही लेती हैं
हिना खान का वर्कफ्रंट
एक्ट्रेस ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने फैंस को एक खुशखबरी सुनाई है. हिना ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है. वेब सीरीज और फिल्मों में अपना शानदार अभिनय दिखाने वाली हिना जल्द ही अपनी नई फिल्म कंट्री ऑफ ब्लाइंड से अपनी वापसी करने वाली हैं. ये फिल्म 6 अक्टूबर को यूएस में रिलीज की जाएगी जिसमें हिना मुख्य भूमिका नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'मैं आप सभी को फिल्म से जुड़ी जानकारी देती रहूंगी.'
इसे भी पढ़ें- Fukrey 3 Richa Chadha: रणवीर सिंह के आगे क्यों गिड़ गिड़ाई ऋचा चड्ढा? बोलीं बस इतना कर दो
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.