नहीं रही हॉलीवुड सिंगर लोरेटा लिन, परिवार ने फैंस से की ये अपील
हॉलीवुड सिंगर लोरेटा लिन (Loretta Lynn Death) का निधन हो गया है. उनके निधन पर लोरेटा के परिवार ने एक बयान जारी किया. इस बयान में उन्होंने लोगों से प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की है.
नई दिल्ली: हॉलीवुड की मशहूर सिंगर लोरेटा लिन (Loretta Lynn Death) का निधन हो गया है. 90 साल की उम्र में उन्होंने अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया. लोरेटा ने सोते हुए ही हमेशा के लिए आंखें मुंद ली. उनके निधन पर लोरेटा के परिवार ने एक बयान जारी किया. इस बयान में उन्होंने लोगों से प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की है.
सिंगर लोरेटा का हुआ निधन
लोरेटा के परिवार ने उनके निधन की दुखद खबर की जानकारी फैंस के साथ शेयर की. लोरेटा के बच्चों ने ट्वीट कर लिखा, 'हमारी मां, लोरेटा लिन का आज सुबह (4 अक्टूबर) को निधन हो गया. उन्होंने नींद में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया.'
परिवार ने की ये खास अपील
सिंगर के परिवार ने अपने इस बयान में प्राइवेसी को बनाए रखने और परेशान नहीं करने की अपील भी की. बयान में कहा गया, 'परिवार आपसे प्राइवेसी बनाए रखने की अपील करता है. वह अभी शोक में हैं. मेमोरियल के लिए एक पब्लिक अनाउंसमेंट बाद में की जाएगी.'
सदमे में हैं फैंस
इस खबर के सामने आते ही फैंस समदे में हैं. अमेरिकी सिंगर स्टेला पैट्रन ने लोरेटा लिन के निधन पर शोक जताया है. लोरेटा लिन ने एपलाचिया में एक महिला के रूप में जीवन और प्रेम के बारे में गीत लिखकर अपना नाम बनाया. लोरेटा के निधन से उनके फैंस और अमेरिकी म्यूजिक लवर का दिल टूट गया है.
ये भी पढे़ं- Ram Abram look: भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू के पोस्टर पर बवाल, फैंस ने दे डाली ये सलाह